जब मणिपुर जल रहा है तब भाजपा की फैक्ट फाइंडिंग टीम कहा थी: ममता बनर्जी
Where was BJP's fact finding team when Manipur was burning: Mamata Banerjee
यश कुमार
डेस्क: पश्चिम बंगाल में हुवे पंचायत चुनावो में भारी हिंसा पर भाजपा टीएमसी प्रमुख पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर लगातार हमलावर है। तीन दिनों की ख़ामोशी के बाद आज ममता बनर्जी ने जवाब देते हुवे भाजपा को मणिपुर और असम हिंसा की ख़ामोशी के लिए सवालो के घेरे में लिया है।
The 19 people who have died will be provided Rs 2 lakhs compensation and a special home guard job. These comprise 10 from TMC. We will not differentiate based on the party they belong to, all those who have died will be given compensation and job from the government: West Bengal… pic.twitter.com/r20RNSypQn
— ANI (@ANI) July 12, 2023
इसके पहले पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में हुई भारी हिंसा की जांच करने के लिए बीजेपी ने वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद की अगुवाई में एक टीम पश्चिम बंगाल भेजी है। इसके जवाब में टीएमसी ने मणिपुर में अपनी पार्टी की ओर से टीम भेजने का ऐलान किया था। बुधवार को प्रसाद ने ममता बनर्जी पर लोकतंत्र को शर्मसार करने के आरोप लगाए और कहा कि ‘इतनी भारी जीत के बाद भी प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी क्यों मीडिया के सामने जीत की खुशी भी साझा नहीं कर पा रही हैं।’
भाजपा के इस बयान के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज बुधवार को बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा है कि ‘जब मणिपुर जल रहा था तब कहां थी बीजेपी की फ़ैक्ट फ़ाइंडिंग टीम? जब एनआरसी की वजह से असम जल रहा था तब ये टीम कहां थी? कितने आयोग इन जगहों पर गए?’ उन्होंने कहा कि ‘पिछले दो साल में क़रीब 154 टीमों ने पश्चिम बंगाल का दौरा किया है। ये फ़ैक्ट फ़ाइंडिंग कमेटी नहीं बीजेपी उकसाऊ कमेटियां हैं।’
ममता ने कहा कि ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इतने लोग मारे गए। मैंने पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।’ ममता बनर्जी ने कहा कि मारे गए 19 लोगों के परिजनों को दो लाख रुपये का मुआवज़ा और स्पेशल होम गार्ड की नौकरी दी जाएगी और इसमें पार्टी के आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा। मारे गए लोगों में 10 टीएमसी से हैं।