हमास के हमले में ईरान का हाथ नही, मगर हमले की योजना बनाने वालो का हाथ चुमते है: ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली ख़ामनेई

आदिल अहमद

डेस्क: ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली ख़ामनेई ने कहा है कि शनिवार को चरमपंथी संगठन हमास ने इसराइल पर जो हमला किया था, उसमें उनके देश का कोई हाथ नहीं है। साथ ही ईरान के सुप्रीम लीडर खामनेई ने कहा है कि हम उनके हाथ चुमते है जिन्होंने यह योजना बनाया था।

Iran has no involvement in Hamas attack, but kisses the hands of those planning the attack: Iran’s Supreme Leader Ayatollah Ali Khamenei

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने उनके बयान का जो अनुवाद जारी किया है उसके मुताबिक ख़ामनेई ने कहा है कि ‘यहूदी शासन पर जिन लोगों ने हमले की योजना बनाई, हम उनके हाथों को चूमते हैं।’ खामनेई का ये बयान ऐसे समय आया है जब ईरान पर हमास को सहयोग करने का आरोप लग रहा है।

ये माना जाता है कि ईरान हमास को मदद मुहैया कराता है और हमास के चरमपंथियों को ट्रेनिंग देता है और उन्हें हथियार मुहैया कराता है। हमास ने इसराइल पर शनिवार को हज़ारों रॉकेट दागे थे। हमास के लड़ाके इसराइल के कई लोगों को अपने साथ बंधक बनाकर भी ले गए थे। अब तक इसराइल के 900 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *