सऊदी अरब ने बुलाई इस्लामिक देशों के संगठन की ‘असाधारण बैठक’, फ़लस्तीन पर इसराइली हमलों को लेकर होगी चर्चा
अजीत शर्मा
डेस्क: ग़ज़ा में जारी इसराइली बमबारी के बीच सऊदी अरब ने इस्लामिक देशों के संगठन ओआईसी की ‘असाधारण बैठक’ बुलाई है। ओआईसी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ये बैठक रियाद में 11 नवंबर को होनी है।
#OIC will hold an extraordinary Islamic summit at the invitation of the Kingdom of #SaudiArabia, in its capacity as Chair of the current Islamic Summit, on Sunday, 28 Rabi’ul Thani 1445, corresponding to 12 November 2023, in #Riyadh, Kingdom of Saudi Arabia. #OICSummitOnPalestine pic.twitter.com/D7ew15CMje
— OIC (@OIC_OCI) November 6, 2023
ओआईसी ने अपने बयान में कहा है, “फ़लस्तीनी लोगों पर लगातार तेज़ होते इसराइली हमलों के मद्देनज़र 11 नवंबर 2023 को ऑर्गनाइज़ेशन ऑफ़ इस्लामिक कोऑपरेशन (ओआईसी) सऊदी अरब के न्योते पर रियाद में असाधारण इस्लामिक शिखर सम्मेलन कर रहा है।”
#OIC will hold an extraordinary Islamic summit at the invitation of the Kingdom of #SaudiArabia, in its capacity as Chair of the current Islamic Summit, on Sunday, 28 Rabi’ul Thani 1445, corresponding to 12 November 2023, in #Riyadh, Kingdom of Saudi Arabia. #OICSummitOnPalestine pic.twitter.com/D7ew15CMje
— OIC (@OIC_OCI) November 6, 2023
सात अक्टूबर को फ़लस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास ने इसराइल पर हमला किया था। इसमें 1400 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। हमास के लड़ाके करीब 200 लोगों को बंधक बनाकर भी ले गए थे।
इसके जवाब में पिछले एक महीने से भी अधिक समय से इसराइल ग़ज़ा में हवाई हमले कर रहा है। इन हमलों में अभी तक 10 हज़ार 500 से अधिक फ़लस्तीनियों की जान जा चुकी है। इनमें से करीब साढ़े 4 हज़ार बच्चे हैं।
ओआईसी ने बीते रविवार को भी सऊदी अरब के न्योते पर एक असाधारण बैठक बुलाई थी। ओआईसी के बयान के अनुसार, इस बैठक में फ़लस्तीनी लोगों के ख़िलाफ़ इसराइली क्रूरता पर चर्चा हुई।