कहां गई सागौन की एक ट्राली लकड़ी ?

जांच का विषय बनी एसडीएम आवास से गायब हुई लकड़ी

फारुख हुसैन 

पलियाकलां-खीरी। जनपद में उच्च पदों पर स्थान्तरित होकर आने वाले उच्चाधिकारियों द्वारा ख़ीरी के वनों को येनकेन प्रकारेण कटवाकर अपने आशियाने बनाने व उच्चाधिकारियों को प्रसन्न करने हेतु साखू व सागौन के वनों को बेरहमी से कटवाया जा रहा है। कीमती लकड़ी से भरी मालगाड़ी, एस एस बी की गाड़ी से बरामदगी सहित कई बार वरिष्ठ अधिकारियों की संलिप्तता पाये जाने के बाद भी किसी भी मामले में कड़ी कार्यवाही के अभाव में जनपद में कार्यभार ग्रहण वाले कुछ अधिकारी भी लकड़ी के लालच में वनों की निर्मम हत्या से बाज नहीं आ रहे हैं मौजूदा प्रकरण में उपजिलाधिकारी पलिया के आवास से गायब हुई ढेड़ ट्राली सागौन के बोटे भरी लकड़ी किसकी थीऔर अब कहां है यह अब जांच का विषय बन गया है।

देखा जाये तो अधिकारियों के अलग-अलग बयान भी कही न कही उनकी संलिप्तता को दर्शा रहे है। अगर लकड़ी बरामदगी की कार्यवाई या जांच नही की जाती है तो अधिकारियों की मिलीभगत जगजाहिर हो जायेगी। बताते चलें कि लगभग 15 दिन पूर्व एसडीएम आवास पर एक ट्राली में सागौन की लकड़ी खड़ी देखी गई थी। जो कि लगभग 2 दिन तक एसडीएम आवास पर मौजूद रही। मामला मीडियाकर्मियों तक पहुंच गया तो मीडियाकर्मियों ने एसडीएम शादाब असलम से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया था कि लकड़ी स्थानीय ठेकेदार एजाज की थी जिसको थाना सम्पूर्णानगर के पास किसी फार्महाउस से कटवाया गया था जिसका  परमिट सही पाये जाने पर लकड़ी ठेकेदार के सुपुर्द कर दी गई है। उसी लकड़ी के बाबत जब डीएफओ उत्तर खीरी दिव्या सिंह ने पहले तो कोई संज्ञान नहीं लिया किन्तु मामला तूल पकड़ने पर उन्होंने फोन पर  बताया कि लकड़ी पूर्व एसडीएम शादाब असलम की स्वयं की थी जो व्यकक्तिगत उपयोग हेतु मंगाई गयी थी। वहीं जब लकड़ी ठेकेदार एजाज ठेकेदार से इस बाबात बात की गई तो उसका कहना था कि सागौन की लकड़ी उसने स्वयं चंदनचौकी क्षेत्र से कटवाई थी। जिसका परमिट उसके पास है। मगर लकड़ी के कोई भी कागज ठेकेदार नही दिख सके। अब पहला सवाल यह है कि लकड़ी थाना सम्पूर्णनगर क्षेत्र से कटवाई गई थी या चंदनचौकी क्षेत्र से, दूसरा सवाल यह है कि लकड़ी एसडीएम की है या ठेकेदार की ? क्योकि यहां पर सभी के द्वारा भिन्न-भिन्न बयान दिये गये है। अभी तक यह बात साफ नहीं हो सकी कि लकड़ी आखिर किसकी थी और कहां गई? ऐसा भी नहीं कि इस मामले की जानकारी अन्य उच्चाधिकारियों को न हो। सभी सक्षम अधिकारियों को जानकारी दी गई, मगर कार्रवाई अभी तक कोई नहीं हो सकी। अगर गायब हुई लकड़ी की जांच की जाये तो जांच के घेरे में कई अधिकारी आयेंगे। फिलहाल यह अब जांच का विषय बन गया है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *