बलिया आंचलिक समाचार अखिलेश सैनी के द्वारा
जिलाधिकारी जमुना राम पीजी कालेज चितबड़ागांव में गुरुवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को मतदान की अहमियत बता रहे थे। कहा कि जो भी छात्र-छात्राएं 18 वर्ष या उससे अधिक की अवस्था पार कर चुके हों, उन्हें मतदाता सूची में नाम दर्ज कराकर इस महापर्व में मत का प्रयोग करना चाहिए। यदि किसी कारणवश सूची में नाम न हो तो सम्बंधित बीएलओ से सम्पर्क कर अपना नाम दर्ज करावें। यही नहीं, बल्कि मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हम सभी को मिलकर गांव-जवार, पूरवे, पास-पड़ोस में भी इस प्रकार के कार्यम संचालित करें, ताकि अपनी मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को और अधिक मजबूती प्रदान किया जा सकें। जिलाधिकारी ने मतदाता पुनरीक्षण कार्यम के बारे में विस्तार से बताया। जेंडर रेसियो में महिलाओं की संख्या कम होने के नाते महिलाओं को विशेष रूप् से मतदाता बनने की अपील की। इससे पहले कार्यम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। महाविद्यालय सभागार में छात्राओं की भारी उपस्थिति से गद्गद मतदाता जागरूकता कार्यम के नोडल अधिकारी बीएसए डॉ़ राकेश सिंह ने कहा कि छात्राओं की उपस्थिति जन जागृति का परिचायक है। उन्होंने मतदाता बनने सम्बन्धी जरूरी बातें बताई और मतदान करने के प्रति प्रेरित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य अंगद प्रसाद गुप्त, बीईओ सुनील कुमार, मदन सिंह, कमलेश सिंह, प्रवीण सिंह, विपीन गुप्त आदि लोग मौजूद रहे। अध्यक्षता डॉ़ धर्मात्मानंद व संचालन अम्बरीश तिवारी ने किया