बच्चों के नाम पर स्कूली वाहनों द्वारा पहिए तले रौंदे जा रहे नियम।
कि आते जाते बच्चों को किसी प्रकार की असुविधा न हो साथ ही रास्ते में मौजूद पुलिस प्रशासन को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि कोई वाहन चालक बच्चों को असुविधाजनक स्थिति में वाहन में चढ़ा कर ना ले जाया जा रहा हो। अब सवाल ये उठता है कि अगर रास्ते में किसी भी बच्चे के साथ कोई दुर्घटना होती है तो उसका जिम्मेदार किसे समझा जाएगा जो माता पिता अपने बच्चे की सुविधा को लेकर आने जाने के लिए स्कूली वाहन लगाते हैं उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उनका बच्चा ठीक प्रकार से बैठकर जा पा रहा है या उसे किसी और असुविधा का सामना करना पड़ रहा है बच्चों को भेड़ बकरी जैसे भरकर ले जाने वाले वाहन चालकों पर भी प्रशासन द्वारा कार्यवाही की जानी चाहिए साथ ही रास्ते में मौजूद पुलिस कर्मियों को भी ध्यान रखना चाहिए कि कोई वाहन चालक क्षमता से ज्यादा वाहन को भरकर न ले जाने पाए तथा ऐसे वाहन चालकों को दंडित करने के लिए भी प्रशासन को कोई पहल करनी होगी जिससे कि बच्चों के साथ भविष्य में भी कोई अनहोनी न होने पाए।