प्रदेश सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ अपना दल बहराइच ने दिया ये दिवसीय धरना।।

नूर आलम वारसी।
बहराइच। अपना दल बहराइच की तरफ से राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना दल अनुप्रिया पटेल की सलाह पर और डाक्टर आर के वर्मा विधायक एवं प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर जनपद बहराइच के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की तरफ से एक दिवसीय धरना प्रदर्शन जिलाधिकारी के प्रांगण स्थित धरना स्थल पर देने के साथ महामहिम राज्यपाल को छ :सूत्रीय गयापन नगर मजिस्ट्रेट को प्रदत्त करते हुए उत्तर प्रदेश की जनविरोधी, किसान विरोधी, बेरोजगार विरोधी, प्रदेश में भू माफियाओं, खनन माफियाओं को संरक्षण प्रदान करने वाली सरकार को अविलंब बर्खास्त करने की मांग किया गया। धरने को संबोधित करते हुए अर्जुन सिंह पटेल एडवोकेट अध्यक्ष देवी पाटन मंडल ने कहा कि आज जिनके कंधों पर जनता के सुरक्षा का भार है,

उनके ऊपर लगभग साढ़े चार साल के कार्यकाल में करीब 1208 हमले हुये हैं। एक तरफ मुख्यमंत्री परवीन आजाद के लिए गजटेड पोस्ट का सृजन करके चालीस लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा करते हैं वही जवाहर बाग में शहीद एसपी सिटी मथुरा स्वर्गीय द्विवेदी के परिवार को पहले मात्र बीस लाख रुपये और मामूली नौकरी देने का निर्णय करते हैं। भला हो सोशल मीडिया व प्रिन्ट मीडिया का, जिनके प्रतिरोध पर ओ एस डी जैसे गजटेड पद पर नियुक्ति का वादा करते हैं। पशु तस्करी रोकने के लिए शहीद दरोगा मनोज मिश्रा का परिवार सरकार की दोहरी शहीदों के मुआवजे की नीति के कारण माननीय उच्च न्यायालय को जाने को विवश हुआ। उत्तर प्रदेश की नगरीय और ग्रामीण सरकारी जमीनों पर सपा समर्थक लोगों द्वारा अवैध कब्जे सहित खनन का कारोबार फल-फूल रहा है। एटा के अलीगंज के लगभग दो दर्जन से अधिक लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि आबकारी और पुलिस विभाग के अधिकारियों के, व चंद सफेदपोश नेताओं पर अवैध कारोबार जारी है और मुख्यमंत्री मात्र चर्चा में आने के लिए नाटक कर रहे हैं। यदि माननीय मुख्यमंत्री जी की नीति और नीयत साफ है तो आबकारी और पुलिस विभाग के जिम्मेदार अफसरों को भी मुकदमे में नामजद करके दंडित करायें। धरने को संदीप पटेल सचिव विधि मंच, राम निवास वर्मा सचिव अपना दल उत्तर प्रदेश, सुशील कुमार माहेश्वरी (नूतन माहेश्वरी) अध्यक्ष व्यापार मंडल बहराइच एवं वरिष्ठ नेता अपना दल सहित गिरीश कुमार पटेल अध्यक्ष ने संबोधित किया। धरने में कालिका प्रसाद गुप्ता, डॉ राम गोपाल प्रजापति, पेशकार पटेल, उत्सव चौरसिया, दिनेश कुमार वर्मा, सत्येन्द्र वर्मा, छोटे लाल गुप्ता, राजीव कुमार वर्मा, डाक्टर हरीश कुमार वर्मा, ललई वर्मा, दुरविजय सिंह पटेल, अरविन्द कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट, अभिषेक पटेल, गुलाब चंद गुप्ता, राम सुहावन वर्मा, दिलीप कुमार पटेल, राज कुमार वर्मा राजन, वरूण पटेल, सिया राम भार्गव, रमेश कुमार प्रजापति, दूध नाथ चौधरी, राम दास पाल पूर्व प्रधान मसीहाबाद, हरिहर प्रसाद वर्मा, विजय कुमार, बसंत लाल वर्मा सहित तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भीषण बारिश के बावजूद भी जुटे रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *