तिलक समारोह से वापस आ रही कार दुर्घटनाग्रस्त, 7 लोगो की मौके पर मृत्यु
कानपुर। इब्ने हसन ज़ैदी। कानपुर देहात में उस वक्त दर्दनाक सडक हादसा हो गया जब एक तिलक समारोह से वापस आ रही इनोवा कार दुर्धटना ग्रस्त हो गयी। जिसमें कार सवार सात लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी वही एक की इलाज के दौरान कानपुर में मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और आगे की कार्यवाही में लगी हुयी है। वही एक गम्भीर रूप से घायल का इलाज अभी भी कानपुर मेे चल रहा है।
कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर रोशनाई के रहने वाले मान सिंह अपनी बेटी का तिलक चढाने इटावा गये थे। रविवार सुबह तडके कानपुर देहात आते वक्त रिश्तेदारो से भरी इनोवा कार को अकबरपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत नेशनल हाइवे 2 पर विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफतार ट्क ने टक्कर मार दी। जिसमें कार सवार 8 लोगो की मौत हो गयी। वही दो लोगो का कानपुर में इलाज चल रहा है जहां उनकी हालत गम्भीर बनी हुयी है। मरने वाले कल्यान सिंह, मान सिंह, सुरेन्द्र सिंह, राहुल, और तीन बच्चे शिवानी सनी सिंह कर्चन की मौत हो गयी है। राधा गम्भीर हालत में कानपुर के अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने सभी शव को मर्चरी में भेज दिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गयी है।