शार्ट सर्किट की तबाही से जला ईदगाह।नहीं काम आई फायर की गाड़ी।
बलिया। मो. सुफियान। जैसे की आपको पता है कि हर थानेे क्षेत्र में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां सरकार द्वारा उपलब्ध करा दी गयी है जिससे की तुरंत उसका लाभ मिले। लेकिन होता कुछ और है। अगर फायर की गाड़ी के भरोसे आदमी अपना फ़र्ज़ अदा न करे तो शायद फायर की गाडी के इंतज़ार में बहुत बड़ा नुक्सान का सामना आम पब्लिक को करना पड़ता।
ऐसा ही नजारा आज बेल्थरा रोड के उभांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत बहोरवां खुर्द गाँव में देखने को मिला है।बताते चले की आज दिनांक 25 अप्रेल 2016 को बिजली विभाग की लापरवाही कहे या खुदा का रहम” शार्ट सर्किट के कारण बहोरवां खुर्द की कब्रिस्तान व ईदगाह में भीषण आग लग गयी जिससे काफी नुक्सान हुवा है।साथ ही साथ भट्ठा मालिक बेलाल की रखी काफी मात्रा में अरहर की बोझ जल कर नष्ट हो गयी और आम के बागीचे को भी आग ने अपना शिकार बना उसे भी नष्ट कर दिया।
समय से नहीं पहुँच पायी फायर की गाड़ी।
सूत्रों के मुताबिक़ आग के लगते ही फायर की गाडी को सूचित किया गया लेकिन लगभग 2 घंटे बाद पहुंची फायर की गाड़ी,तबतक सारा खेल ख़त्म हो चुका था। ग्रामीणों की कड़ी मसक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया गया।