आगरा बाह समाचार नीरज परिहार के साथ

पुलिस ने पकडी 155 पेटी अवैध शराब,एक गिरक्तार
◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆
ट्रेक्टर सकाई टेन्कर में छिपाकर खपथ के लिए ले जाई जा रही थी हरियाणा ब्राण्ड की शराब चेकिंग के दौरान पकडी

आगरा-पिनाहट। भले ही अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगने के लिए प्रदेश में शराब की बिक्री पर रूपये कम किये मगर फिर भी अवैध शराब की खपत पर अंकुश नहीं लग पारहा है शराब मंफिया बहार के प्रदेशों की अवैध शराब लेकर भारी मात्रा क्षेत्र में खपत कर रहे है।

जो पीने वाले लोंगो के लिए हानिकारक है ऐसा ही अवैध शराब का कारोबार इन दिनों आगरा जनपद के बाह क्षेत्र में खुल्लमखुल्ला किया जारहा है जहाँ आप देशी अंग्रेजी ब्राण्ड की शराब किसी गली नुक्कड़ की दुकानों से सस्ते दामों में खरीद सकते है शुक्रवार रात को आगरा के थाना मंसुखपुरा पुलिस को अपने क्षेत्र के बसई गुर्जर के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रेक्टर सकाई टेंकर लेकर जारहा था जिसे पुलिस ने शक होने पर रोका तो टेंकर के पिछले हिस्से को खोला और देखा तो टेंकर के अंदर भारी मात्रा में शराब भरी हुई थी जिसे शराब माकिया द्वारा क्षेत्र के गॉव में खपथ के लिए लेकर जा रहा था। पुलिस ने टेंकर से देशी शराब की 140 व अंग्रेजी शराब की 15 पेटी हरियाणा ब्राण्ड जप्त कर एक युवक को गिरफ्तार किया है पुलिस ने पकड़ी गई शराब अवैध शराब की कीमत करीब 6 लाख रुपये आंकी है पकडे गये युवक से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपना नाम नरेन्द्र पुत्र वीरेन्द्र निवासी करकौली बताया है। वही पुलिस ने नरेन्द्र निवासी करकौली थाना मंसुखपुरा और  ,ताउ , राजू , हरिश्चन्द्र निवासी गण हरियाणा के खिलाक आबकारी अधिनियम 60/72 व 420 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

ग्रामोदय से भारत उदय तक अभियान के तहत हुई बैठक
●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●

आगरा-पिनाहट। ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत रेहा में ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के तहत ग्राम पंचायत के लोगों की एक बैठक आयोजित की गयी । बैठक में ग्राम पंचायत में विकास का खाका तैयार किया गया। प्रत्येक घर में शौचालय गॉव में खरंजा और पक्के आवास पानी की समस्या विद्युत व्यवस्था सम्बन्धी प्रस्ताव रखे गये ताकि ग्राम पंचायत में विकास कार्य पूर्ण होकर लोगों को सुविधा मिल सके। इस दौरान सैकेटरी चेतन शर्मा ग्राम प्रधान सुनीता देवी,राजकुमार तौमर, पुष्पेन्द्र सिंह, प्रताप सिंह, रामनरेश, भूरी सिंह, संतराम, राकेश, रामभरोसी, रामनिवास आदि लोग उपस्थित रहे।
पुलिस ने पकडा जेब कट
●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆
आगरा-पिनाहट। कस्बा क्षेत्र के रोडवेज बस स्टैन्ड पर शुक्रवार को एक जेब कतरा बसों में चढने वाली और उतरने वाली सवारियों की आसानी से जेब काट रहा था। यह नजारा कुछ सवारियों ने देख लिया। जिस पर उन्हौने चुपके से पुलिस को सूचना दे दी । सूचना पर पहुची पुलिस ने जेब कट को दबोच लिया। तलाशी और पूछताछ में उसने अपना नाम मनीराम पुत्र दुलारे निवासी हरी सिंह की ढार विप्रावली बताया और उससे एक नुकीला ब्लेड तथा कुछ रुपये बरामद किये गये। पुलिस ने कार्यवाही कर जेब कतरे को जेल भेज दिया।

भटटा स्वामी के घर की चोरी में एक नांमजद
◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●
आगरा-बाह । क्षेत्र के गॉव कल्यान पुरा में पिछले सप्ताह भटटा स्वामी पुरुषोत्तम के घर अज्ञात चोरों ने मौका पाकर घर की दीवल कादकर घर में घुसकर सोने के जेवरात नगदी सामान सहित लाखों की चोरी करके ले गये थे। जिस पर भटटा स्वामी ने अपने घर चोरी की तहरीर थाना पिनाहट में दी थी। शुक्रवार को भटटा स्वामी के यहॉ हुई चोरी की छानबीन के बाद पुलिस ने करूआ पुत्र सुरेश चन्द्र बाल्मीकि निवासी कल्यान पुरा थाना पिनाहट के खिलाक धारा 379,457और 380 के तहत आरोपी के खिलाक मुकदमा दर्ज कर आरोपी को पकडने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।

पत्नी से मामूली विवाद को लेकर पति ने अपने आपको लगाई आग, गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती 
◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆
आगरा-बाह ।थाना क्षेत्र के गांव पुराभजनलाल( ईटाइली) निवासी रामनिवास पुत्र संतोषीलाल उम्र 50 बर्ष का शुक्रवार की रात को अपनी पत्नी से किसी मामूली बात को लेकर कहासुनी के बाद विवाद हो गया था।इसी को लेकर व्यक्ति ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाकर आत्महत्या कर ली।समय रहते परिजनों ने आग को बुझाई तब तक युवक जल चुका था। व्यक्ति को परिजनों ने गम्भीर हालत में  इलाज के लिए आगरा अस्पताल में भर्ती कराया है।जहाँ व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है।

युवक हुआ जहर खुरानी का शिकार 50 हजार रुपये लूटे।
◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆
आगरा-बाह।थाना क्षेत्र में एक और रोडवेज बस में जहर खुरानी गैंग का शिकार हो गया।युवक को बेहोशी करने के बाद 50 हजार रुपये की नगदी और एक टेबलेट लूट लेगये।जानकारी के अनुसार सागर पुत्र छुन्नू निवासी दीधूपुरा कुण्डेश्रर इटावा दिल्ली में रहकर होटल में नौकरी करता है।शुक्रवार को वह दिल्ली से बाह आने वाली रोडवेज बस में बैठा तभी वह जहरखुरानी गिरोह के सदस्यों का शिकार हो गया । युवक को बेहोशी करने के बाद युवक के पास से 50 हजार रुपये और एक टेबलेट मोबाइल सहित अन्य सामान लूटकर लेगये। आज शनिवार सुबह बाह बस स्टैंड पर युवक बेहोसी की हालत में पडा़ मिला।लोगों ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को इलाज के लिए  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह में भर्ती कराया जहाँ युवक को होश आने पर उसने अपने साथ हुई घटना की जानकारी पुलिस को दी।देर शाम परिजन उसे अपने साथ घर लेगये।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *