ट्रैफिक पुलिस की वसूली से बचने के चक्कर में ट्रक चालक ने बाइक सवार दंपति को रौंद दिया
मलपुरा(आगरा)। : ट्रैफिक पुलिस की वसूली से बचने के चक्कर में ट्रक चालक ने बाइक सवार दंपति को रौंद दिया बुरी तरह घायल हो गए, पर पांच साल की बच्ची को खरोंच तक नहीं आई। घायल पति-पत्नी करीब पौन घंटे तक सड़क पर तड़पते रहे, महिला का एक हाथ कट गया। पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाने की जहमत भी नहीं उठाई। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। सूचना पर कई थानों का फोर्स पहुंच गया, तब घायलों को टेंपो से अस्पताल पहुंचाया।
दर्दनाक हादसा शनिवार सुबह करीब आठ बजे फतेहपुर सीकरी रोड स्थित पथौली नहर पर हुआ। सदर के न्यू गोपालपुरा निवासी सुनील कुमार अछनेरा के गांव कचौरा में साढू के यहां से शादी में शामिल होकर शनिवार को पत्नी मंजू और पांच साल की बेटी गुड़िया के साथ बाइक से लौट रहे थे। ग्रामीणों ने बताया कि सामने से आते ट्रक को नहर चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस ने रोकने के लिए इशारा किया। पहले ट्रक चालक ने गति धीमी कर ली, लेकिन पुलिस के नजदीक आते ही रफ्तार बढ़ा दी। इससे ट्रक बेकाबू हो गया। सामने से आते बाइक सवारों को रौंदते हुए करीब 50 कदम तक बाइक समेत घसीट कर ले गया। चालक-क्लीनर ट्रक से कूदकर भागने लगे। सुनील के सिर और मंजू के हाथ में गंभीर चोटें आईं, जबकि बेटी गुड़िया बाल-बाल बच गई। राहगीरों ने गुड़िया को ट्रक के नीचे से बाहर निकाला, लेकिन पति-पत्नी सड़क पर ही तड़पते रहे। टै्रफिक पुलिस के दरोगा ने उनके पास जाने तक की जहमत नहीं उठाई।
ग्रामीणों की सूचना पर आधा घंटे बाद भी एंबुलेंस नहीं आई। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने रोड पर ईट-पत्थर और टायर डालकर जाम लगाने का प्रयास किया। इसकी जानकारी मिलते ही थाना शाहगंज, मलपुरा और जगदीशपुरा थाने का फोर्स पहुंच गया। अवैध वसूली को लेकर ग्रामीणों की पुलिस से काफी नोकझोंक हुई। ग्रामीणों ने यातायात पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भीड़ के तेवर देख ट्रैफिक के दरोगा और सिपाही वहां से खिसक लिए। बाद में लोडिंग टेंपो से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। बिचपुरी चौकी पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है।