आगरा में राजनीतिक दलों के मची खलबली बसपा ने उतारे ब्राह्मण प्रत्याशी
(अशोक कुमार)
आगरा: बसपा ने कार्यकर्ता सम्मेलन के द्वारा आगरा में तीन ब्राह्मण प्रत्याशी उतार कर सब दलों के राजनीतिक समीकरण गड़बड़ा दिए। आगरा में चुनावी शंखनाद करते हुए पंडित ज्ञानेद्र को उत्तर से अपनी प्रत्याशी घोषित कर दिया है।
उत्तर विधानसभा सीट पर तीन बार से भाजपा के जगन प्रसाद गर्ग विधायक हैं। उन्हें वैश्य के साथ ही ब्राहम्ण और अन्य सवर्ण जाति के वोट मिलते रहे हैं। भाजपा से सपा में गई कुंदनिका शर्मा ने जातिगत वोट बैंक के समीकरण बिगाड़ दिए थे। ऐसे में बसपा प्रत्याशी भी ब्राहम्ण होने से तीनों दलों का चुनावी गणित गड़बड़ाने लगा है। उत्तर विधानसभा में कमला नगर, विजय नगर, दयालबाग के बाद आवास विकास और सिकंदरा क्षेत्र के सवर्ण मतदाताओं पर तीनों प्रत्याशियों की नजर है।
पूर्व मंत्री और विधायक रामवीर उपाध्याय ने बताया कि बाह से मधुसूदन शर्मा, फतेहाबाद से उमेश सैंथिया और उत्तर से ज्ञानेंद्र गौतम के रूप में तीन ब्राह्मण प्रत्याशियों को बसपा सुप्रीमों ने मैदान में उतार कर सभी दलों के राजनीतिक समीकरण गड़बड़ा दिए