दावे हे दावों का क्या सभी बना रहे अपनी सरकार
(माया)
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हो रहे राजनीतिक दलों के दावों के मुताबिक यूपी में इस बार बसपा, कांग्रेस, भाजपा और सपा सबकी सरकार बनेगी वो भी बहुमत से। सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के यूपी प्रभारी शिवपाल यादव के मुताबिक, सपा 2017 में मौजूद सीटों से भी ज्यादा 300 का आंकड़ा पार करेगी।
वहीं हाल में हुए उप-चुनाव और विधानपरिषद के चुनाव में पिट चुकी भाजपा भी दावे करने में सपा से पीछे नहीं है। वो 2017 में 265 सीटों का दम भर रही हैं। यानी अखाड़े में उतरने से पहले हर दल का खुद बहुमत के जादुई आंकड़े को छू लेने और विरोधियों की जमानत जब्त होने का दावा करना जारी है।
हाल में ही लखनऊ आए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं से दावा किया था कि 2017 में सूबे में कांग्रेस की सरकार बनेगी। प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा में यूं तो बहुमत का आंकडा 202 सीटों पर जीत से ही पूरा हो जाता है लेकिन राजनीतिक धुरंधर तीन चौथाई सीटों पर जीत से कम का दावा करने को तैयार नहीं।
भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष पद संभालने के बाद सांसद केशव प्रसाद मौर्य ने अपनी पहली पत्रकार वार्ता में 2017 विधानसभा चुनाव में जीत का जो लक्ष्य बताया वह था 265 का। पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश प्रभारी ओम माथुर भी कई बार बहुमत की सरकार बनाने का दावा कर चुके हैं। केन्द्रीय सरकार के मंत्री और पार्टी के दूसरे नेता भी आए दिन प्रदेश में अगली सरकार फुल मेजोरिटी की बनाने का बयान देते रहते हैं।
वहीं बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने अंबेडकर जयंती के मौके पर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का दावा तो किया ही, साथ ही उन्होंने विरोधी दलों के प्रत्याशियों की जमानत जब्त होने का दावा किया। मायावती पहले भी कई बार अपने बयानों में सूबे में बसपा की अगली सरकार होने और अकेले दम पर सरकार बनाने का दावा कर चुकी हैं।