सरकर पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द लागू करें अन्यथा होगी आंदोलन – सुमन
मधेपुरा। रविवार को स्थानीय टी पी कॉलेज परिसर स्थित गेलरी भवन में आॅल इंडिया रिपोर्टर्स एसोसिएशन जिला शाखा, मधेपुरा का एक महत्वपूर्ण बैठक सूलेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में आये दिन पत्रकारों पर हो रहे हमला पर एक मत से घोर चिंता व्यक्त की गयी तथा इस तरह के घटनाओं पर बिहार सरकार से अविलम्ब रोक लगाने, पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने, मृतक राजदेव के परिजन को 50 लाख की मुआवजा व एक को सरकारी नौकरी देने, पत्रकार पेंशन योजना में निर्धारित कर्याव्धी 20 साल से घटाकर 15 किये जाने एवं निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत प्रेस प्राधिकार पत्र को आधर बनाये जाने की बिहार सरकार से माँग को भी ध्वनीमत मत से पारित कर सरकार को संसूचित करने का निर्णय लिया गया ।
बैठक में जिला आईरा कमिटी का भी गठन किया गया जिसमें सर्व सम्मति से जिला संयोजक सूलेन्द्र कुमार, अध्यक्ष रजनीश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश भगत, महासचिव डॉ ईश्वर चंद भगत, प्रवक्ता रणधीर कुमार राणा, सचिव राजीव कुमार, संगठन सचिव राजीव रंजन, कार्यकारिणी सदस्य मनीष वत्स, डिक्सन राज, मानस चंद्र सेतु, नंदन कुमार, दिलखुश कुमार, बैद्यनाथ प्रसाद, गौरव कुमार एवं तूर वसू का चयन किया गया । इस मौके पर उपस्थित आॅल इंडिया रिपोर्टर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुमन मिश्रा ने नव चयनित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि बिहार सरकार पत्रकार सुरक्षा कानून क्यों नहीँ लागू करती, पत्रकारों पर हो रहे हमला पर रोक क्यों नही लगा प रही है, सीवान के पत्रकार को सरकार अबतक 50 लाख की मुआवजा क्यों नही दिया गया, पत्रकार के विभिन्न समस्याओं का अगर सरकार जल्द निदान नही करती है तो आईरा सम्पूर्ण बिहार में चरणबध आंदोलन को बाध्य हो जायगी । प्रदेश महासचिव डॉ दयानन्द भारती ने पत्रकार के कर्तव्य, अधिकार और दायरे पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि सभी पत्रकार एक हों, अपने कर्तव्य के प्रति सचेष्ट रहें आईरा हर क़दम पर आपके साथ खड़ी रहेगी । बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज झा, प्रदेश प्रवक्ता शम्भू राज, प्रदेश संगठन सचिव गंगेश झा, रामनाथ विद्रोही, तपेश्वर मिश्र,आलोक मेहता, के के गौरव, मिलाप चंद जैन, धर्मेन्द्र कुमार धीरज, गौतम राजा, गुड्डू सिंह के अलावे काफी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे ।