गायब विमान में है देवरिया का भी एक लाल। देवरिया की ख़ास खबरे शत्रुजीत त्रिपाठी की कलम से,

गायब विमान में देवरिया के रघुवीर वर्मा भी सवार।
शुक्रवार को लापता हुए AN-32 विमान में देवरिया के सूरजीपुर का युवक रघुवीर वर्मा भी है। रघुवीर वायु सेना में एयरमैन हैं। विमान लापता होने की सूचना के बाद से परिजन बेहद परेशान हैं। भाटपाररानी के सूरजीपुर गांव निवासी रघुवीर वर्मा एयरफोर्स में एयरमैन के पद पर राजस्थान में तैनात हैं। वर्मा के पिता व भाई अंडमान निकोबार पुलिस में हैं। रघुवीर अंडमान में अपने माता-पिता व भाई से मिलने विमान एएन-32 से जा रहे थे। 
रघुवीर के विमान के साथ गायब होने की खबर पाकर रिश्तेदार गांव पहुंचने लगे। पूरे गांव में उसकी सलामती के लिए प्रार्थना की जा रही है। परिवार के सदस्यों की नजरें टीवी पर आने वाले समाचारों पर टिकी हैं। दो भाईयों में छोटे रघुवीर की अभी शादी नहीं हुई है। वह दो साल पहले ही एयरफोर्स में भर्ती हुए हैं। 

रेलवे नेटवर्क बढ़ाने के लिये कृतसंकल्प है मोदी सरकार: मनोज सिन्हा

देवरिया। रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने आज दावा किया है कि रेलवे का नेटवर्क बढ़ाने के लिये केन्द्र की मोदी सरकार कृतसंकल्प है और इसके लिये निवेश बढ़ाया जा रहा है। श्री सिन्हा देवरिया में पत्रकारों से कहा कि आजादी के बाद रेल यात्रियों की संख्या में करीब 19 गुना से अधिक की बढ़ोत्तरी हुई है और माल भाड़ा नौ गुना से ज्यादा बढ़ गया है लेकिन उसके अनुपात में भारतीय रेलवे का नेटवर्क नहीं बढ़ सका। केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार आने के बाद यह निणर्य लिया है कि रेलवे में निवेश को बढ़ाना है।


सी0आई0 यूनिट का गठन

आज दिनांक 24.07.2016 को अपर अधीक्षक देवरिया  नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में गठित बोर्ड के समक्ष साक्षात्कार के बाद सी0आई0 यूनिट का गठन किया गया, जिसके प्रभारी उ0नि0 मिथिलेश कुमार राय होंगे तथा टीम में 1.कां0 शब्बीर खान, पुलिस लाइन से, 2.कां0 सदन यादव, थाना एकौना, 3.कां0 प्रदीप कुमार सिंह, पुलिस लाइन, 4.कां0 प्रशान्त कुमार, खुखुन्दू, 5.कां0 इस्तिहार अहमद, थाना कोतवाली, 6.कां0 धनन्जय श्रीवास्तव, थाना खुखुन्दू, 7.कां0 अरूण कुमार खरवार, थाना मईल से चयनित किये गये। उल्लेखनीय है कि पूर्व में गठित सी0आई0 यूनिट, जिसके प्रभारी एवं कर्मचारीगण के विरूद्ध गम्भीर आरोप लगने एवं जांच के बाद आरोप की पुष्टि होने के पश्चात इन्हे निलंबित कर दिया गया था एवं विभागीय कार्यवाही प्रचलित है के साथ-साथ पंजीकृत अभियोग में सह अभियुक्त हैं, जो विवेचनाधीन है। निलंबन के तत्काल बाद सी0आई0 यूनिट भंग कर दी गयी थी। तभी से ये पद रिक्त चल रहा था। सी0आई0 यूनिट में इच्छुक पुलिस कर्मियों का आवेदन पत्र की मांग की गयी, जिसमें 25 पुलिस कर्मियों ने सी0आई0 यूनिट में आने का प्रार्थना पत्र के माध्यम से आवेदन किया था, जिनकी गठित बोर्ड के समक्ष साक्षात्कार के बाद सी0आई0 यूनिट में 01 उ0नि0 तथा 07 आरक्षियों को बोर्ड के संस्तुति के पश्चात पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा नियुक्त किया गया। बोर्ड के अध्यक्ष अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया  नरेन्द्र कुमार सिंह, सदस्य क्षेत्राधिकारी नगर  सुशील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी रूद्रपुर डा0 अजय कुमार सिंह रहे।
जनपदीय पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही
जनपदीय पुलिस द्वारा 03 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया। धारा-107/116/151 द0प्र0सं0 के अन्तर्गत 20 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालानी रिपोर्ट न्यायालय भेजा गया। 01 व्यक्ति के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत चालान न्यायालय किया गया। धारा 290 पुलिस एक्ट में 20 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी। वाहन चेकिंग के दौरान 15 वाहनों से 4,400/-रूपये शमन शुल्क वसूला गया।

तीन व्यक्तियों पर अपहरण का केस
वादी द्वारा सूचना के आधार पर थाना कोतवाली पर अपराध धारा 363/366 भादवि के अन्तर्गत अभियोग तीन व्यक्तियों के विरूद्ध पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है।
दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप में 13 व्यक्तियों पर केस
तरन्नुम आरा पुत्र छोटेलाल, निवासी भरेहे चैरा, थाना भटनी, जनपद देवरिया, हाल पता बैढा बेलवा साहपुर, थाना मईल, द्वारा सूचना दिया गया कि दहेज की मांग पूरी न कर पाने के कारण उनके पति मेराज आदि 04 व्यक्ति, निवासीगण बेलवा साहपुर, द्वारा प्रताड़ित करते हुए मारा पीटा गया व घर से निकाल दिया गया। इस सम्बन्ध में थाना रामपुर कारखाना पर अपराध धारा 498ए/323/504/501 भादवि व 3/4 डीपी एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है। इसी क्रम में पुष्पा देवी पत्नी रामप्रसाद यादव, निवासी पकडी तिवारी, थाना मदनपुर, जनपद देवरिया, सूचना दिया गया कि वादनी से दहेज में गाडी व पैसे की मंाग पूरी न कर पाने के कारण अजय यादव पुत्र शारदा यादव आदि 09 व्यक्ति, निवासीगण बैढा छपरा, थाना मईल, जनपद देवरिया प्रताडित करते हुए मारा पीटा गया व घर से निकाल दिया गया। इस सम्बन्ध में थाना रूद्रपुर पर अपराध धारा 498ए/323/504/506 भादवि व 3/4 डीपी एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है।

हत्या के प्रयास कें आरोप में 01 व्यक्ति पर केस
सरोज सिंह पुत्र शिवकुमार सिंह, निवासी सुरजीपुर, थाना भटनी, जनपद देवरिया द्वारा सूचना दिया गया कि 1.निर्मल सिंह उर्फ सतीश सिंह पुत्र स्व0 श्याम बहादुर सिंह, निवासी जंगहत्था, थाना भाटपाररानी, जनपद देवरिया द्वारा पुरानी रंजिश में गाली, धमकी देते हुए जान से मारने की नियत से कट्टे से फायर किया गया। इस सम्बन्ध में थाना भाटपाररानी पर अपराध धारा 307/323/504/506 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *