रामपुर के समाचार- जाने किसने और क्यों दी आंदोलन की चेतावनी।

भारतीय किसान यूनियन प्रशासन को दी आंदोलन की चेतावनी- परशुराम
भारतीय किसान यूनियन के मंडल सचिव परशुराम शर्मा ने अंबेडकर पार्क में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानो का शुगर मिल करीमगंज 70,70 हजार करोड़ बकाया है किसानों की बैंको द्वारा अरसी जारी की जा रही है किसानों को भुगतान न होने से किसानो की स्थिति देयनीय हो गई है फिर भी किसानों का 280 से 290 के हिसाब से पूर्ण भुगतान कराया जाए जब तक किसानो के गन्ने का भुगतान नहीं हो जाता तब तक वसूली बंद की जाए तहसील शाहबाद में सहकारी समितियों द्वारा किसानों से बीमा काट रही है

परंतु पिछले साल का सूखे का वर्ष बेमौसम बरसात का रुपया नहीं मिला अभी तक जब तहसील मिलक को मिल चुका है तो बीमा काटना बंद किया जाए और पुराने बीमे का भुगतान दिलाया जाए परशुराम ने कहा कि तहसील शाहबाद में सैथिंक दूध का भरमार है जिससे किसानों के दूध के दाम गिर गए हैं तक जितने पकवान,मावा पनीर, सैथिंक दूध का बनाकर बेचा जा रहा है शीघ्र कार्रवाई कराई जाए किसान जीससे की राहत की सांस ले सके  जिससे कि किसान अपने घर की रोजी-रोटी चला सके यदि प्रशासन यह मांगे नहीं मांगता है तो परशुराम ने शीघ्र ही आंदोलन करेगा ।

आबादी के बीच से हटाया जाए बिजली के तार
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव हनीफ बारसी ने अंबेडकर पार्क में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम चैनपुर और रुस्तमपुर के बीच नदी बह रही है जिससे किसानों को आने जाने में परेशानी होती है बारिश में नदी का पानी बढ़ने के कारण किसान अपने घरों में कैद होने को मजबूर हो गए शहर तक आना जाना मुश्किल हो जाता है इस पर अति शीघ्र पुल का निर्माण कराया जाए बेंगमाबाद से सिसाैना,मंसूरपुर तक 11000 की लाइन बिछाई गई है जिसके नीचे जाली ना होने के कारण आए दिन बिजली का तार टूट कर गिर जाता है जिससे बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है और यथार्थ घरों के ऊपर से जा रहे हैं इसका हटाकर दूसरी जगह किसी सुरक्षित स्थान पर लगाया जाए जिससे दुर्घटना ना हो सकें दूसरी और महासचिव ने यह भी कहा कि अहरो ग्राम में बिजली के तार आवादी में बिछी हुई है जो की 11 हजार की लाइन कही जाती है जिसे हटाकर किसी और स्थान पर बिछाई जाए जिससे आबादी को खतरे का वह ना हो सके अगर यह मांगे नहीं मानी जाती है ताे भारतीय किसान यूनियन रोड शो एवं धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी
शिवालयों में गूंजे भोले के जयकारे
सावन माह के पर्व पर आज पहले सोमवार को विभिन्न शिवालयें भोले के जयकारों से wwगूंज उठे जहां दूरदराज से भोले जल लेकर चढ़ाने आए कोई हरिद्वार की हरकी पौड़ी से तो दूसरी तरफ ब्रजघाट से जल भरकर भोले के द्वार आए कहते हैं सावन का महीना  हिंदू धर्म में आस्था रखने का पर्व माना जाता है जहां भोले अपने काम के सफल होने की कामना करते हैं और भोली जाओ अपने पति की दीर्घायु बच्चों की दीर्घायु एवं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि हे भगवान हे भोलेनाथ मेरे सही प्रकार से सारे काम हो जाए और मैं आपकी श्रद्धा में लीन हो जाऊँ ऐसे ही सेवा का अवसर हमेशा मिलता रहे सावन के महीने में औरतें क्या बच्चे क्या आदमी जो हर व्यक्ति भोले को मनाने के लिए दूर दराज से जल भरकर पैदल यात्रा करता हुआ भोले के द्वार पहुंचता है सावन के पहले सोमवार को मंदिरों में भोले शंकर को दूध और जल से स्नान कराया गया जहां शिवालयों के आसपास महिलाओं और शिव भक्तों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किए गए एवं महिला कांस्टेबल तैनात की गई जिसकी कोई आपात स्थिति पैदा ना हो सकें और किसी बड़ी घटना को कोई अंजाम ना दे सके
निशुल्क हृदय रोग परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया
आज दिनांक 25 जुलाई 2016 को सूरज सिनेमा रोड निकट फोटो चुंग्गी के पास वरदान नर्सिंग होम में एक हृदय रोग परीक्षण शिविर कैंप लगाया गया जिसमें सैकड़ों मरीजों को श्री राम मूर्ति स्मारक मेडिकल कॉलेज से आए डॉक्टर आदर्श गुप्ता एम एस सर्जरी ने मरीजों का उपचार किया और दवाई लिखी शिविर लगाए जाने के उपरांत मरीजों को जांच की जांच भी निशुल्क हुई ईसीजी जैसे जाचे और ब्लड जैसी जांचे निशुल्क मरीजों ने कराई इसमें वरदान हॉस्पिटल कर्मचारी एवं डॉक्टर ने सहयोग दिया ।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *