रामपुर की खास खबरे ललित, मोहित व रवि शंकर के साथ। जाने किसने लगाया आज़म खान पर आरोप

फैसल लाला ने कैबिनेट मंत्री आजम खान पर लगाया झूठे मुकदमों में फंसाने का आरोप राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

राज्यपाल को ज्ञापन सोपते हुऐ फैसल लाला ने आरोप लगाया है कि कि जनपद रामपुर में नगर विकास मंत्री आजम खाँ का अपने राजनैतिक मुखालिफो पर जुल्म जारी है शहर के जाने माने डा० ताज मोहम्मद खाँ की जमीन पर हाईकोर्ट के स्टे के बावजूद आजम खाँ ने अधिकारियों को दबाव में लेकर उक्त जमीन पर मात्र अपने चलने के लिए अवैध तरीके से ब्रिज बनवा दिया जिसके बाद डा० ताज मोहम्मद खां और उनके भाई जुल्फेकार खाँन ने कई मुकदमें जिला न्यायलय व उच्च न्यायलय में दर्ज कराये थे साथ ही सोशल मीडिया फेसबुक के माध्यम हैं पूरे प्रकरण सहित अन्य आजम खाँ के जनविरोधी कामों को उजागर किया था जिससे शुब्द होकर आजम खों ने अपनी एक करीबी दलित महिला जो कि पूर्व सभासद होने के साथ ही समाजवादी पार्टी की कार्यकर्ता है उसके माध्यम से सीओ सिटी आले हसन के साथ मिलकर डा० ताज मोहम्मद खाँ पर झूठा छेडछाड़ व बलात्कार के प्रयास का मुकदमा दर्ज करा दिया जिससे रामपुर की जनता में रोष है ।

उन्होंने कहा कि दो दिन पूर्व आजम खाँ ने अखबार के माध्यम से अपने राजनैतिक मुखालिफो को दो घंटे में सबक सिखाने की धमकी दी थी तथा विश्वसनीय सूत्रो से ज्ञात हुआ है कि आजम खाँ ने साजिशन 8-10 महिलाऐं शहर के अन्दर छोड़ी हैं जो कि उनके राजनैतिक मुखालिफो को झूठे मुकदमों में फ़साने का प्रयास करेंगी इसलिए ज्यादातर राजनैतिक मुखालिफो ने अपने घर व कार्यालय पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिये हैं लेकिन फिर भी आजम खाँ की साजिश पर छोड़ी गई महिलाऐं या समाजवादी पार्टी के कार्याकर्ता सार्वजनिक स्थानों पर सम्मानित लोगों पर झूठे आरोप लगाकर शहर का माहौल खराब करना चाहते हैं । सरकार का कैबिनेट मंत्री राजनैतिक मुखालिफो को फ़साने के लिए इतनी गिरी हुई हरकत पर उतर आया है इसलिए पूरे प्रकरण को माननीय मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाकर डा० ताज मोहम्मद खाँ पर आजम खाँ के इशारे पर झूठा आरोप लगाने वाली महिला का नार्कों व डी०एन०ए० टेस्ट कराया जाए तथा मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण की जाँच पैनल बनाकर हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज से कराई जाए तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा साथ ही काफी समय से रामपुर में तैनात  सीओ सिटी आले हसन को रामपुर से हस्तांतरित कर हाईलेवल जाँच बिठाई जाए ताकि जनता का पुलिस पर विश्वास बना रहे।
भाजपा का प्रशिक्षण शिविर आयोजित।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व्यापी प्रशिक्षण अभियान के अंतर्गत रामपुर में दो दिवसीय प्रशिक्षण कुमार तनय वेंकट हॉल मक्का मेल मे आरम्भ किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि भूपेंद्र सिंह केंद्रीय अध्यक्ष एमएलसी तथा जिला प्रभारी भीष्म लाल शर्मा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया ।
सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भूपेंद्र सिंह ने कहा कि 21 अक्टूबर 1951 में भारतीय जनसंघ की स्थापना हुई गुरुद्वारा शीशगंज के सामने एक विशाल जनसमूह मैं अपने अध्यक्षीय भाषा में श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कहा कि कांग्रेस में तानाशाही की अभिव्यक्ति का प्रमुख कारण है कि उसके सामने कोई संगठित विपक्षी दल नहीं है जो बहुमत वाले दल का अपने बल पर स्वस्थ विरोध कर सके हमारा दल बिना किसी जाति धर्म और समुदाय का ध्यान रखते हुए अर्थपूर्ण परंपराओं तौर-तरीकों धर्म तथा भाषा को स्वीकारते हुए भारत की अद्भुत विचार प्रकट करता है विजेता मुखर्जी ने कश्मीर पर चर्चा करते हुए कहा कि हमारी पार्टी महसूस करती है कि मामले को संयुक्त रुप से वापस लेना चाहिए और जनमत संग्रह का कोई प्रश्न नहीं है कश्मीर भारत का अति भाज्य भाग है और उसे अन्य किसी प्रांत की तरह ही देखा जाना चाहिए वह जवाहरलाल नेहरू के मुस्लिम तुष्टिकरण बार-बार मुस्लिम समाज सांप्रदायिकता की बेदी पर भारतीय राष्ट्रवाद बलिदान तथा विभाजन के पश्चात भी पाकिस्तान के समस्त आत्मसम्मान के आत्मसमर्पण के घोर विरोधी थे जम्मू कश्मीर राज्य में उस समय प्रवेश जाने पर केंद्र सरकार से एक परमिट लेना पड़ता था वह मुखर्जी कश्मीर जाने के लिए परमिट लेने और दो प्रधान दो निशान के कहर विरोधी रहे और अपने जीवन में अत्यंत उसका विरोध किया और अंततः साजिशन रहस्यमई तरीके से उनकी मृत्यु हो गई ।
उन्होंने प्रारंभ से अब तक जन संघ भाजपा का इतिहास प्रगति की विस्तृत रूपरेखा कब पर प्रकाश डाला द्वितीय सत्र में क्षेत्रीय महामंत्री सूर्यप्रकाश पाल ने सभा को संबोधित किया तीसरे सत्र में एम०एल०सी० जयपाल सिंह व्यस्त सिंहस्थ चतुर्थ सत्र में देवेंद्र जी प्रदेश मंत्री एवं चंद्रमोहन कंचन क्षेत्र में जाएगी भाजपा संगठन की पार्टी परिवारवाद से हटकर कार्यकर्ताओं की पार्टी है
शिविर में सूर्य प्रकाश पाल, सुरेश गंगवार, ज्वाला प्रसाद गंगवार,शिव बहादुर सक्सेना,काशीराम दिवाकर, कपिल आर्य,सुभाष भटनागर,दीक्षा गंगवार, हंसराज पप्पू, राजीव मांगलीक, मोहन लाल सैनी, मोहन लोधी, दिलीप अरोरा, महेश मौर्य, महा सिंह राजपूत, भरत भूषण गुप्ता, अशोक बिश्नोई, अनूप सक्सेना, प्रभात अग्रवाल,संजय चंद्रा, मुन्नीदेवी गंगवार,लक्ष्मी सैनी, प्रदीप गुप्ता, दिलीप सक्सेना,बलदेव औलख, प्रेम शंकर पांडे, चंद्र प्रकाश शर्मा,छत्रपाल यादव, अमित शर्मा ,अजय शर्मा, अजय तिवारी,संजय पाठक ,पुनीत अग्रवाल आदि मौजूद रहे

हौसला पोषण योजना के अंतर्गत गोद लिए गांव का जायजा लेने पहुंचे रामपुर अपर जिलाधिकारी, कार्यक्रम की जानकारी देते हुए महिलाओं को किया संबोधित।

अखिलेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित हौसला पोषण योजना के अंतर्गत कुपोषित गर्भवती महिलाओं व बच्चों के लिए पौष्टिकता प्रदान करने के लिए फीडिंग प्रोग्राम चलाया जा रहा है जिससे कि ग्रामीण क्षेत्रों से कुपोषण को दूर किया जा सके व कुपोषण से आगे होने वाली पीढ़ी को बचाया जा सके और बच्चे स्वस्थ हो।कुपोषण को जड़ से खत्म करने की इस मुहिम में जिले के आला तबके के अधिकारी कर्मचारियों ने अपना पूर्ण योगदान दिया है।भिन्न-भिन्न क्षेत्रों के लिए भिन्न अधिकारियों का चयन किया गया है जो कार्यक्रम का समय- समय पर निरीक्षण करते रहेंगे।इस योजना के चलते रामपुर चमरौआ के दबका गांव में आज करीब 12:30 बजे ए.डी.एम ने अकस्मात् दौरा किया जिसमें उन्होंने गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के लिए भोजन की पौष्टिकता की उपयोगिता के बारे में समझाया।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *