ट्रक एलाइमेंट कंपनी डकैती खुलासा, क्राइम ब्रांच ने पकडे ३ शातिर लुटेरे, 2 फरार
दिग्विजय सिंह
कानपुर नगर । थाना सचेंडी पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब मुखबिर की सुचना पर शातिर डकैतों का एक गिरोह हत्थे चढ़ा। सचेंडी पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम काफी समय से इनकी तलाश कर रही थी ।
बीते एक अगस्त को सचेंडी हाईवे में गदनखेड़ा स्तिथ ट्रक एलाइमेंट कंपनी में घुसकर डकैतों ने 9 ट्रक के टायर ,रिम , बैटरी तथा लॉकर में रखे १६००० हज़ार रूपए लूटने के बाद चौकीदार को घायल करके फरार हो गए थे। तभी से पुलिस इनकी तलाश में टीमें लगा रक्खी गयी थी जिसमे -जगह जगह दबिशें भी दी जा रही थी। आखिरकार लगभग डेढ़ माह के बाद आज मुखविर की सटीक सुचना पर पता चला की भेलामाऊ गांव के पास शातिर ट्रक को बेचने की फ़िराक में थे, मौके पर पहुची पुलिस और क्राइम ब्रांच ने मुखबिर की सुचना पर उन्हें लुटे गए ट्रक के चार पहिये और ट्यूप वो 7500 रूपए नगद के साथ तीन आरोपी पकडे गए। एसएसपी,कानपुर-शलभ माथुर ने वार्ता में बताया की ५ शातिरों में अभी केवल तीन सको पकड़ने में कामयाबी मिला पाई है जिसमे दो साथी अभी भी फरार चल रहे है। पकडे गए आरोपी महताब हुसैन ,छोटू सिंह व संतोष कुमार तीनो इससे पहले कई घटनाओ को अंजाम दे चुके है। महताब के ऊपर करीब आधा दर्जन मुक़दमे दर्ज