इलाहाबाद – गंगा में नहाते समय तीन स्कूली बच्चे डूबने से मौत, दो बचकर निकले

आफताब फारूकी
इलाहाबाद। नैनी कोतवाली थानान्तर्गत अरैल घाट के समीप गंगा में नहाते समय बुधवार सुबह बी.एच.एस. स्कूल के हाईस्कूल के तीन बच्चो की डूबने से मौत हो गयी। जबकि हादसे में दो बच्चे जान पानी से किसी तरह बाहर निकल आये। सूचना पर इंस्पेक्टर नैनी सहित आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और गोताखोरों के अथक प्रयास के बाद बच्चों के शव को बाहर निकलवाया। हादसे की खबर मिलते ही बदहवास हालत में परिजन भी पहुंचे।  
डूबकर मरने वालों में नगर के कैन्ट थाना क्षेत्र के गंगानगर राजापुर निवासी राजीव प्रताप सिंह का 15वर्षीय बेटा रूद्र प्रताप उर्फ अमन अैर भानू प्रताप सिंह 14वर्ष पुत्र ओम प्रकाश निवासी ताशकन्द मार्ग सिविल लाइंस और शिवेश उर्फ आर.एन. कुशवाहा 13 वर्ष पुत्र शरद कुशवाहा निवासी चकहरिहर बन झूंसी थाना झूंसी है। हालांकि उनके अन्य साथ जो बचकर बाहर निकले पुलिस उनका नाम नहीं बता सकी। हालांकि पुलिस अधीक्षक यमुनापार से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने बताया मै पुलिस लाइंस मंे आयोजित कार्यशाला में व्यस्त हॅू। 
घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि पांच बच्चे अपने-अपने घरों से स्कूल जाने के लिए बताकर घर से निकले और स्कूल नहीं पहुंचे। जबकि हादसे में मृत शिवेश कुशवाहा अपने छोटे भाई सात्विक के साथ स्कूल गया और उसे बी.एच.एस. के गेट पर छोड़ दिया। वह तो स्कूल में चला गया। लेकिन खुद दोस्त का फोन आया और बाइक पर बैठकर गंगा स्नान के लिए चला गया। पंाचों दोस्त एक बाइक और स्कूटी से नैनी कोतवाली क्षेत्र के अरैल घाट के आगे लगभग डेढ़ किलोमीटर गये। बताया जा रहा है कि वहां कोई घाट स्नान के लिए नहीं है। छात्रों की बाइक पानी में फंसी हुई मिली है। हादसे के सम्बन्ध में जानकारी देते पुलिस कर्मियों ने बताया कि पांचों कपडा़ उतार कर गंगा में नहा रहे थे, अचानक गहरे पानी में चले गये। जब डूबने लगे तो दो छात्र तो किसी तरह बचकर बाहर निकले और दौड़ते हुए पुलिस चैकी पहुंचे और पुलिस को बताया। सूचना तत्काल अधिकारियों को दी गयी और खुद मौके पर पहुंचे। हादसे की सूचना नैनी इंस्पेक्टर एवं सीओ करछना मौके पर पहुंचे और तत्काल जलपुलिस एवं गोता खोरों को लगाया गया। हालांकि तीन घंटे अथक प्रयास के बाद तीनों बच्चों के शव खोज लिया गया। हादसे की जानकारी देने के लिए लगातार स्कूल प्रबन्धन एवं परिजनों को खबर दी। खबर मिलते ही परिवार के लोग भी बदहवास हालत में पहुंचे। 

हादसे के पांच घंटे बाद पहुंचे स्कूल प्रबन्धन लोग

हादसे की सूचना तत्काल पुलिस ने स्कूल प्रबन्धन को दी लेकिन हादसे के लगभग पांच घंटे बाद पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और खाना पूर्ती करके वापस लौट गये। लेकिन स्कूल प्रबन्ध के लोग यह नहीं बता सके की बचे हुए छात्रों का नाम क्या है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *