काला बाजारी के लिए जा रहा गेहूं पकड़ा महिलाओं ने
संजय ठाकुर
मऊ :मधुबन तहसील क्षेत्र के दुबारी ग्राम पंचायत में बुधवार की भोर में शौच के लिए निकली महिलाओं ने ठेले पर लाद कर कालाबाजारी के लिए भेजे जा रहे गेहूं को पकड़ लिया।
सूचना पाकर पहुंची प्रधान रंजना सिंह के नेतृत्व में वहीं धरने पर बैठ गईं। सूचना दिए जाने पर काफी देर बाद भी कोई नही पहुंचा तो राशन को आढ़ती के पास प्रधान ने सुरक्षित रखवाते हुए जिला पूर्ति अधिकारी से जांच की मांग की है। क्षेत्र के दुबारी ग्राम पंचायत में पात्र गृहस्थी के चयन से लेकर खाद्यान्न वितरण में अनियमितता की शिकायत ग्रामीण लंबे समय से कर रहे थे लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी। इसी बीच बुधवार की भोर में सस्ते गल्ले की दुकान से आढ़ती ठेले पर सरकारी गेहूं खरीद कर ले जा रहा था उसी समय शौच के लिए निकली महिलाओं की इस पर नजर पड़ गई। उन्होंने ठेला को पकड़ लिया।