कस्तूरबा के टॉपर विद्यार्थियों को दिया गया सोलर लालटेन
संजय ठाकुर/अन्जनी राय
मऊ : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में अध्ययन करने वाली कक्षा 6,7,8 की टापर छात्राओं को बुधवार को सोलर लालटेन वितरित की गई। इसके लिए पालिका कम्युनिटी हाल में समारोह का आयोजन किया गया। सोलर लालटेन का वितरण जिलाधिकारी ने किया। उन्होंने लालटेन प्रदान करने वाले अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कहा कि इन विद्यालयों में पढ़ने वाली बालिकाओं को पढ़ने के लिए दिक्कतें आती थी।
इस मौके पर बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश ने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान कार्यक्रम के तहत जिले में पांच कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय स्थापित हैं। इन विद्यालयों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग की बालिकाएं नि:शुल्क शिक्षा ग्रहण करती हैं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, नगर पालिका अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष व बालिका शिक्षा के जिला समन्वयक अखिलेश सिंह मौजूद थे।