अकीदत के साथ मनाया ईद का पर्व, देश में शांति एवं सदभाव के लिए मांगी गयी दुआएं
फारुख हुसैन
पूरे देश में त्याग एवं बलिदान का पर्व ईद-उल-जुहा का पर्व अकीदत के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगो ने ईदे की नमाज अदा कर अपने देश में शांति,अमन एवं सदभावना के लिए एक साथ मिलकर दुआएं माँगी । ईद के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगो ने खुदा की राह में कुर्बानी देने की भी रस्म अदा की ।
पूरे देश में ईद को लेकर अलसुबह से मुस्लिम समुदाय के लोग ईदगाहो पर एकत्रित होने लगे जहां मुकामी मौलानाओ के द्वारा ईद की विशेष नमाज अदा करवाते हुए देश में शांति एवं सदभाव के लिए दुआएं मांगी । ईद के मौके पर में जामा मस्जिद पलिया के बाहर 137 विधानसभा के सपा प्रत्याशी अनीता यादव के पति नरेश यादव ने सभी को गले मिलकर ईद की बधाई दी और बहुत से जन प्रतिनिधियों ने भी मुस्लिम लोगो के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।