फ़ोन पर मिला धमकी : 50 हजार इनामी अपराधी ने एमएलसी चंचल सिंह को दी जान से मारने की धमकी

वाराणसी। कानून व्यवस्था को चुनौती।
मोहम्मद इसराफिल अंसारी
निर्दलीय एमएलसी व पूर्वांचल के बड़े वाहन व्‍यवसायी विशाल सिंह उर्फ चंचल को आजमगढ़ जेल में बंद 50 हजार इनामी संजय यादव ने मोबाईल के जरिये धमकी दी है कि उसके रास्‍ते से हट जाये नही तो पूर्व विधायक सर्वेश सिंह उर्फ सिब्‍बू की तरह मार दिये जायेंगे। इस संदर्भ में एमएलसी चंचल सिंह ने पि एन एन न्‍यूज डाट काम को बताया कि शुक्रवार की शाम करीब 4:49 मिनट पर हमारी निजी मोबाईल नम्‍बर 9565000001 पर 9984135829 से फोन आया और उसने बताया कि मैं आजमगढ़ जेल से संजय यादव बोल रहा हूं। मैंने गाजीपुर लोहिया गांव के सीसी रोड के टेंडर फार्म किसी को खरिदने से मना किया था। आप के कार्यकर्ता ने फार्म खरीद लिया है। तत्‍काल फार्म वापस करा दिजीए नही तो अंजाम बहुत बुरा होगा। इसके बाद फोन कट गया। इस घटना के बाद चंचल सिंह आईजी जोन वाराणसी से मिले और उन्‍होने लिखित शिकायत दर्ज कराया और सुरक्षा व्‍यवस्‍था की मांग की। चंचल सिंह ने बताया कि उनके शिकायत 24 घंटे बाद दर्ज हुआ करीब शनिवार के शाम 5:00 बजे  पर अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई है जिससे वह काफी निराश है।चंचल सिंह ने बताया है कि  अगर देखा जाये तो एक विधायक का FIR 24 धंटे बाद दर्ज हुआ  है तो इस राज्य उत्तर प्रदेश में आम जनता के साथ क्या होता होगा इस राज्य का कानून व्यवस्था इतनी लापरवाह क्यों है। कोई घटना घटती है तो जिला प्रशासन और उत्‍तर प्रदेश सरकार जिम्‍मेदार होगा। संजय यादव कुख्‍यात अपराधी दूधनाथ यादव का भतीजा है। दूधनाथ यादव के मौत के बाद उसने गैंग की कमान संभाली है और वह करीब चार-पांच साल से जेल में बंद है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *