आजमगढ़, एक गांव जहा नहीं हो सकती क़ुरबानी
संजय/यशपाल सिंह
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के लोहरा गांव में बकरीद के एक दिन पूर्व ही जिले भर की पुलिस से गांव छावनी में तब्दील हो जाती है और शाम को पुलिस प्रत्येक घर की तलाशी लेती है और तलाशी के दौरान बरामद पशु को कब्जे में ले लेती है क्योंकि लोहरा गांव में कोर्ट के आदेश से क़ुरबानी पर रोक लगाया गया है कई वर्षों से इस गांव में बकरीद के अवसर पर क़ुरबानी नही होती है गांव में शांति बनाये रखने के लिए 27 वर्षो से भारी मात्रा में फ़ोर्स तैनात रहती है
इसमें सुरक्षा की दृष्टि से 2 प्लाटून पीएसी 20 दरोगा,75 कांसटेबल,6 महिला कांस्टेबल,एक महिला थानाध्यक्ष, व् 25 होमगार्ड्स तैनात किये गये है तथा एसपी सिटी बिपिन टांडा,सीओ सदर,एसडीएम सदर,व् तहशीलदार कैम्प कर गतिविधियो पर नजर रखे हुए है वही मुबारकपुर एसओ संतलाल यादव ने बताया कि 150 लोगो को पाबंद कर दिया गया है