बिधुत व्यवस्था नहीं सुधरी तो करेंगे आंदोलन
संजय ठाकुर
मऊ- मधुबन तहसील क्षेत्र में विद्युत समस्या संबंधी दस सूत्रीय मांगों को लेकर भरत भैया के नेतृत्व में भाजपा ने डीएम को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार श्रीप्रकाश गुप्ता को सौंपा एक सप्ताह के अंदर व्यवस्था में सुधार का अल्टीमेटम देते हुए आंदोलन की चेतावनी दिया। क्षेत्र में बिजली संबंधी समस्याओं के बावत भाजपा के भरत भैया ने बताया कि जर्जर तार के चलते अक्सर दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं। क्षेत्र के तिघरा में महेंद्र गौड, मादी सिपाह में सगीर अहमद, तिनहरी में संतोष की मौत हो चुकी है।
इसके बावजूद विभाग की तंद्रा नहीं टूट रही है और न ही जर्जर तारों को बदला जा रहा है। तिनहरी में पूर्व के समय में कई घटनाओं का संज्ञान लेकर ग्रामीण विभाग से तार बदलने की मांग करते रहे। ऐसे में मृतक संतोष के परिजनों व गंभीर रुप से घायल हरिनाथ को तत्काल मुआवजा दिया जाए। क्षेत्र में ढीले होकर लटक रहे और जर्जर तारों को बदला जाए। जले ट्रांसफार्मर को 72 घंटे में बदला जाए। अधिकारियों का विद्युत उपकेंद्र पर रात्रि प्रवास सुनिश्चित किया जाए। ट्रांसफार्मर की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए रौजा, मोलनापुर, बेलौली विद्युत उपकेंद्र को 132 केवी उपकेंद्र कटघरा महलू से जोड़ा जाए। कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो भाजपा जन बड़े पैमाने पर आंदोलन चलाने का कार्य करेंगे