पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे से आक्रोश
संजय ठाकुर
मऊ : जिला मुख्यालय पर रेलवे पुलिस द्वारा आधा दर्जन नामजद समेत 13 अज्ञात मीडिया कर्मियों पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराने से क्षेत्रीय पत्रकारों में आक्रोश है। रानीपुर ब्लाक मुख्यालय पर एक बैठक कर कलम के सिपाहियों ने इस घटना पर नाराजगी जताई। मुकदमा को वापस लेने की मांग की, ऐसा न होने पर आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया। पत्रकारो ने कहा कि स्टेशन परिसर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के छठिहार पर अपनी वर्दी की गरिमा को शर्मसार करने वाले दारोगाओं ने पोल खुलने के भय से एक पत्रकार को जिस तरह मारा-पीटा,
वह लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला था। इसके बाद भी राजकीय रेलवे पुलिस ने खाकी वर्दी पर लगे धब्बों को छिपाने के लिए छह पत्रकारों को नामजद करते हुए फर्जी तरीके से मुकदमा लाद दिया। यही नहीं, उत्पीड़न की मंशा के चलते 13 अन्य अज्ञात पत्रकारों पर भी केस दर्ज करा दिया। इस अवसर पर सुनील श्रीवास्तव, केके सिंह, रग्घू पाल, सुनील उपाध्याय, उमेश सिह, विनय कुमार, विपिन दुबे, संतोष सिंह आदि उपस्थित थे।