बलिया आंचलिक समाचार अखिलेश सैनी के साथ

बलिया में अभी और बंद होंगे 10 मानवरहित क्रासिंग

बलिया।बलिया-रसड़ा-मऊ रेलखंड के जिगनी हाल्ट के पास स्थित 2सी मानवरहित समपार को ग्रामीणों के भारी विरोध के बावजूद आरपीएफ व पुलिस के सहयोग से रेलवे प्रशासन ने शनिवार को बंद कर दिया। इससे दर्ज़नो गांवों का आवागमन ठप हो गया। कोई अन्य वैकल्पिक मार्ग न होने से पब्लिक परेशान है। खंड के एईएन एके उपाध्याय के अनुसार पीएम-सीएम की अनुमति से ऐसे समपारों को बंद किया जा रहा है, जहां दुर्घटना की आशंका है। बताया कि उक्त गांवों के लोग आवेदन देंगे तो अंडरग्राउंड समपार बनाया जायेगा।
बता दे कि इस समपार से जिगनी खास , सिंहाचवर कला, सिंहाचवर खुर्द, मुबारकपुर, रामगढ, बहादुरपुर, पक्का कोट, हरिपुर, जैतपुरा, मनियर, गड़वार इत्यादि गांवों के हज़ारो लोगो के लिये मुख्य सड़क तक जाने का यही समपार एक रास्ता था। यही नहीं इस समपार के पास ही बच्चों का स्कूल है, जिसमे 70 नौनिहाल प्रतिदिन पढ़ने आते है। इस समपार के बन्द हो जाने से इन बच्चों के स्कूल आने जाने से जोखिम बढ़ गया।उक्त गांवों के दर्जनभर लोगो ने 2013 में ही रेलवे के समपारों को बंद करने के निर्णय की जानकारी होने पर जिलाधिकारी बलिया को लिखित पत्र देकर समपार को बंद करने से रोकने की मांग की थी, जो जिलाधिकारी कार्यालय में धूल फांक रही है।शनिवार को समपार बन्द करते समय दोनों तरफ गहरी खाई खोद दी गयी है,  जिससे कोई आसानी से पार न कर पाये। लोगो का कहना है कि मजबूरन नौनिहालों को गिट्टियों पर से होकर रेलवे लाइन पार करनी होगी, जो काफी खतरनाक काम होगा।

तीन बहनों से विधाता ने छीन लिया इकलौता भाई

बलिया।शहर कोतवाली क्षेत्र अंर्तगत राम दाहिन पुरम कालोनी में वाटर पम्प का तार जोड़ते समय करेंट लगने से किशोर अचेत हो गया।आनन-फानन में किशोर को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया।
राम दहीनपुरम कालोनी निवासी अविनाश (14) पुत्र छविनाथ ठाकुर अपने घर में पानी भरने के लिए टुल्लू पंप का तार जोड़ रहा था।इसी बीच, करेंट की चपेट में आने से अविनाश अचेत होकर गिर पड़ा। आनन फानन में परिवार के लोग अचेत अविनाश को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे।अविनाश नागा जी स्कूल में कक्षा 9वीं का छात्र था।तीन बहनो के बीच अविनाश इकलौते भाई था।

गंगा की ‘कटार’ से डरा बाढ़ विभाग, एनएच-31 पर बढ़ा खतरा

बलिया। गंगा नदी की उतरती लहरें शनिवार की शाम अचानक कटार बन गयी। देखते ही देखते एनएच-31 के बलिया-बैरिया मार्ग पर स्थित गंगा के डेंजर जोन हुकुमछपरा के पास बने बाढ़ व कटान निरोधक स्पर संख्या 23 के पूरब लगभग तीन एकड़ जमीन गंगा में समा गयी। इस दौरान बैरिया थाना क्षेत्र के गंगौली निवासी जगपति बिन्द की डेंगी भी दबकर विलीन हो गयी। किसी तरह नाविक की जान बची। इससे एनएच-31 के अस्तित्व पर संकट खड़ा हो गया है, क्योंकि यहां नदी और एनएच-31 के बीच महज 30 मीटर का फासला बचा है। नदी का बिगड़ा रूप देख बाढ़ विभाग ने भी हाथ खड़ा कर दिया है।
वैसे तो बाढ़ व कटान की कहानी पुरानी है, लेकिन इस साल गंगा नदी का तेवर शुरूआती दिन से ही तल्ख है। हल्दी थाना क्षेत्र के चौबेछपरा व बैरिया था

पत्नी ने मिलाया 100 नम्बर, बंधक पति आजाद

बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के परसिया गांव में गोरखपुर निवासी एक व्यक्ति को बुलाकर बंधक बनाये जाने की घटना प्रकाश में आई है। सूत्रों की माने तो बंधक कर्ताओं ने उसके परिजनों को फोन कर 5 लाख रुपये की मांग की, तो बंधक बनाये गये व्यक्ति की पत्नी ने 100 नंबर डायल कर पति की सुरक्षा की मांग किया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पहुंचे थानाध्यक्ष सुरेश सिंह उक्त व्यक्ति को दबंगों के चंगुल से मुक्त कराया। थानाध्यक्ष सुरेश सिंह ने बताया कि मामला लीज पर लिये गये ट्रैक्टर से संबंधित है। गोरखपुर निवासी आफॅताब को परसिया निवसी मारकण्डेय ओझा द्वारा 20 हजार रुपये मासिक किराये की करार पर ट्रैक्टर उपलब्ध कराया गया था। लेकिन पिछले तीन माह से उक्त व्यक्ति द्वारा मात्र 13 हजार ही उपलब्ध कराया जा रहा था। रविवार को आफताब स्वयं परसिया पहुंचा तो आफताब और टैक्टर मालिक के बीच पैसे को लेकर तकझक हो गयी। इस दौरान मारपीट भी हुई। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की है।

ठेला वालों पर पुलिसिया चाबुक, बड़े अतिक्रमणकारी आजाद

बलिया। रसड़ा पुलिस ने रविवार को पटरियों पर अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ मुहिम छेड़ते हुए न सिर्फ अतिक्रमण हटवाया, बल्कि दो दर्जन से अधिक लोगों को चालान कर दिया। आदर्श नगरपालिका क्षेत्र को जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस की यह कार्रवाई जहां आम लोगों के लिए राहत की बात थी, वहीं अतिक्रमणकारियों के लिए आफत बन गयी। चौकी इंचार्ज लाल साहब गौतम की अगुवाई में पुलिस कर्मियों ने ठेला-खोमचा लगाने वाले 26लोगों पर दफा 334 के तहत कार्रवाई की। वही, हिदायत दिया कि आइंदा अतिक्रमण किया गया तो सख्त कार्रवाई की जायेगी। ब्रह्म स्थान, मुंसफी तिराहा, स्टेशन रोड़ पर ठेला-खोमचा वालों पर कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम की नजर बड़े दुकानदारों के अतिक्रमण पर नहीं पड़ी।

बाइक ने मारी टक्कर… युवक की मौत

सिकन्दरपुर तहसील, बलिया। बेल्थरा मार्ग पर जनता इंटर कालेज नवानगर के समीप रविवार को देर शाम विपरीत दिशा से आ रहे बाइक व साइकिल में टक्कर हो गया जिससे लाल जी राजभर (40) निवासी नवानगर की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। मधुबन थाना क्षेत्र के मर्यादपुर निवासी गोविंद तुरहा (22) ,अर्जुन( 20 )व मुन्नू तुरहा (21 )बाइक द्वारा कठौड़ा से अपने गांव जा रहे थे जबकि प्रेमचंद राजभर( 40) व लालजी राजभर (42 )साइकिल द्वारा बंशीबाजार से अपने गांव नवानगर जा रहे थे। वे जैसे ही जनता इंटर कॉलेज के समीप पहुंचे कि दोनों में आमने-सामने से टक्कर हो गया जिसमें पांचो घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर जुटी भीड़ ने सभी घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवानगर पहुंचाया जहां जांच के बाद डॉक्टर ने लालजी को मृत्र घोषित कर दिया।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *