नीरज परिहार के साथ आगरा पिनाहट,बाह के समाचार –छात्रा से छेडखानी के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

छात्रा से छेडखानी के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल
 

आगरा-पिनाहट । ब्लाक क्षेत्र के अन्तगर्त एक गॉव निवासी 12 वर्षीय नाबालिग छात्रा कस्बा भदरौली के एक स्कूल में कक्षा सात की छात्रा है। जो रोजाना की भॉति अपने स्कूल से पढकर पैदल अपने गॉव के लिए शनिवार दोपहर बाद लौट रही थी। छात्रा का आरोप है कि पडौसी गॉव के ही एक 13 वर्षीय किशोर ने पिनाहट भदरौली मार्ग पर चम्बल नहर पुलिया के पास पीछा करते हुए उसका हाथ पकड लिया और खीचतान करने लगा जिस पर उसने विरोध करते हुए चिल्लाना शुरू कर दिया।

जिस पर राहगीरों को एकत्रित होता देख छात्र बाजरे के खेत में कूदकर भाग गया। छात्रा ने इस घटना की जानकारी अपने परिजनों को घर पहुच कर दी जिस पर परिजन छात्रा को लेकर थाना पिनाहट पहुचे और उन्हौने उक्त आरोपी के खिलाक छेडखानी की तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करायी थी। आरोपी सवाजीत पुत्र राजपाल निवासी भदरौली को पिनाहट पुलिस ने रविवार को धारा 354 में जेल भेज दिया।

दीवाल में सेंध लगाकर लाखों की चोरी 
 
आगरा-बाह ।थाना बसई अरेला क्षेत्र के अन्तगर्त गॉव अरनौटा निवासी पप्पू शर्मा के मकान की दीवाल काटकर शनिवार देररात अज्ञात चोरों ने लाखों रूपये की नगदी व सोने के आभूषण साफ कर दिये। पप्पू शर्मा के अनुसार उनके बेटे रवि की पत्नी ने पुत्र को जन्म दिया था। इस कारण वो आगरा स्थित किसी प्राईवेट अस्पताल में भर्ती थे जिसके कारण पूरा परिवार अस्पताल में था। घर पर केवल छोटा लडका था। जिसका कायदा उठाकर चोरों ने दीवार में सेंध लगाकर पॉच लाख रूपये जोकि करीब दो दिन पूर्व पप्पू शर्मा ने आगरा स्थित केहरई मोड से अपनी एक जमीन बेची थी। जिसका बेना के रूप में पॉच लाख रूपये मिले थे। किन्तु बैंक बंद होने के कारण वो पैसा घर पर ही रखा था। तथा घर में रखे सोने के आभूषण जिसमें सीतारानी , सोने का हार, चार चूडी, ब्रजवाला, दो जोडी चैन , झुमकी, नौ अगूठी करीब पन्द्रह तोले सोना और एक किलो चॉदी ले गये। बॉकी का सामान घर के पास ही बीहड में डाल गये। सूचना पर पहुची पुलिस ने चोरी का जायजा लिया। और पीडित की तहरीर पर अज्ञात चोरो के खिलाक रिपोर्ट दर्ज कर जॉच शुरू कर दी है।

कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने की कुर्की

 
आगरा-पिनाहट । ब्लॉक क्षेत्र के अन्तगर्त गॉव अरनौटा निवासी देवीराम पुत्र करन दास उम्र करीब 37 वर्ष जोकि मैक्स गाडी चलाता था और अपने परिवार का भरण पोषण करता था। एक वर्ष पूर्व आरोपी युवक की गाडी को भाडे के बहाने से साथ ले गये थे और चम्बल के बीहड में बीच के पुरा के पास युवक की सर काटकर हत्या कर दी थी। ग्रामीणों को युवक का सर कटा मिलने पर उन्हौने पुलिस को सूचना दी जानकारी होने पर मौके पर परिजन भी पहुच गये थे। पुलिस छानबीन में युवक की हत्या का मामला प्रकाश में आया था जिसमें युवक की पत्नी सहित अन्य तीन लोग हत्या में शामिल थे। जिसमें पुलिस ने पत्नी सहित दो अन्य लोगों को पकडकर जेल भेज दिया था। वहीं हत्या में लिप्त आरोपी मुल्ली पुत्र जयपाल सिंह निवासी अई थाना कतेहाबाद को पकडने के लिए पुलिस ने कई बार उसके घर और बताये गये ढिकानों पर दबिश देकर पकडना चाहा मगर वह हाथ नही लगा। कोर्ट में हाजिर नही होने पर कोर्ट के आदेश पर रविवार को पिनाहट पुलिस ने धारा 302,201,120 बी आई पी सी के तहत आरोपी के घर जाकर कुर्की की और आरोपी के घर का सामान गाडियों में भरकर थाने ले आई।

बदमाशों ने की मैक्स चालक पर फायरिंग ,पेड से टकरायी मैक्स 
 
आगरा-बाह । क्षेत्र में शनिवार रात को दूध से भरी मैक्स गाडी को अज्ञात हथियार बंद बदमाशों ने गाडी को रूकवाने का प्रयास किया चालक द्वारा गाडी को नही रोकने पर बदमाशों ने मैक्स गाडी पर फायरिंग शुरू कर दी। जिससे गाडी को बचाते हुए मैक्स गाडी सडक किनारे खडे बबूल के पेड से टकरा गयी। चालक को घायल अवस्था में देख हथियारबंद बदमाश बाजरा के खेतों में छिपकर भाग गये। 
जानकारी के अनुसार  क्षेत्र के अन्तगर्त गॉव लडउआपुरा निवासी विनोद गुर्जर की मैक्स गाडी मदर डेरी चिलिंग प्लांट का दूध गॉव गॉव से उठाकर ले जाती है। शनिवार की देर रात को रोजाना की भॉति चालक विनोद अपने साथी टौटा के साथ पिनाहट के नंदगवा मार्ग होते हुए बासौनी के टयूबल पुरा मार्ग से भदरौली के लिए गाडी में दूध लेकर जा रहा था। तभी गॉव टयूबल पुरा को निकलते ही गाडी की रोशनी में चार अज्ञात हथियारबंद बदमाश सडक किनारे खडे दिखाई दिये जिन्हौने हथियार तान कर गाडी को रूकवाने का प्रयास किया। जिस पर चालक ने गाडी को भगा दिया। तो वहीं आगे मार्ग के मोडपर आधा दर्जन अन्य हथियारबंद बदमाशों ने सडक को घेरकर चालक की गाडी पर फायरिंग कर दी। जिस पर चालक ने गाडी को नही रोकते हुए और अपने आप को बचाने के लिए गाडी को तेज रक्तार से भगा दिया। जिससे मैक्स गाडी अनियंत्रित होकर सडक किनारे खडे बबूल के पेड से टकरा गयी। चालक और परिचालक को घायल अवस्था में देख बदमाश बाजरे के खेतों में छिपकर भाग गये। गाडी टकराने की सूचना पर आसपास के गॉव के लोग अपने लाइसेंसी हथियारों के ‌बल पर गाडी तक पहुचे।और घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुचे चालक के परिजनों ने दोनों को घायल अवस्था में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां रविवार सुबह चालक परिचालक को इलाज के बाद अस्पताल से डॉक्टर ने छुटटी देदी।घटना को लेकर ग्रामीणो ने रात के समय अधिक गस्त की मॉग की है। ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके। 

जंगली जानवर ने किसान पर बोला हमला
 
आगरा-पिनाहट । ब्लाक क्षेत्र के अन्तगर्त गॉव सॉवरिया मठ में शनिवार देर रात अपने टयूबल से पानी देकर लौट रहे किसान पर एक खतरनाक जानवर ने हमला बोल दिया जिसमें किसान गम्भीर रूप से घायल हो गया चीख पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीण पहुच गये उन्हौने आग दिखाकर लाठी डंडों से जानवर को जंगल की तरक खदेड दिया। 
जानकारी के अनुसार थाना मंसुखपुरा क्षेत्र के गॉव सॉवरिया मठ निवासी किसान अर्जुन सिंह पुत्र अजमेर सिंह उम्र 32 वर्ष शनिवार देर रात अपने बाजरे की कसल में टयूबल से पानी लगाने गया था। रात को गॉव घर लौटते समय गॉव के मार्ग पर एक बिल्ली नुमा विशाल जानवर टॉर्च की रोशनी में दिखाई दिया। जिसे किसान ने लाठी से भगाना चाहा मगर जानवर ने उल्टा किसान पर हमला बोल दिया। और उसको जंगल की तरक खीचकर ले जाने लगा किसान ने गॉव के लोगों को जोर जोर से आवाज लगाना शुरू कर दी। किसान की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने लाठी डंडे लेकर किसान की ओर दौड लगा दी। और रोशनी में देखा कि एक विशाल जानवर किसान को खीचकर जंगल की ओर ले जा रहा है। तो उन्हौने आग जलाकर जानवर को लाठी डंडों से जंगल की ओर दूर तक खदेड दिया। वहीं जानवर के हमले से घायल किसान को परिजनों और ग्रामीणों ने घायल अवस्था में उपचार के लिए पिनाहट सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया जहॉ डॉ ने किसान का इलाज किया। ग्रामीणों के अनुसार यह जानवर तेंदुआ बताया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि चम्बल के बीहड में तेंदुओं की तादात एक बार किर देखने को मिल रही है। ग्रामीणों ने रात के समय घरों से निकलना बंद कर दिया है। और खतरनाक जानवर की दहशत बरकरार है

पिनाहट के दर्जनों गावों में बाइरल का प्रकोप
 
आगरा-पिनाहट। ब्लाक क्षेत्र के अन्तगर्त दर्जनों गॉव में बाइरल का प्रकोप फैलने के कारण घर घर मरीजों की चारपाइयॉ बिछी हुई है। बढते बाइरल के प्रकोप से क्षेत्र के गॉव मंसुखपुरा ,गढ का पुरा , जगतूपुरा, पापरी नागर, टीकतपुरा, सुखभानपुरा , बढापुरा , बरूआ पुरा, औध, टोडी पुरा, पलोखरा आदि गाव चपेट में आ गये है जिसमें हर घर से कोई न कोई सदस्य बाइरल बुखार से पीडित है। जिससे परिवार के अन्य सदस्य भी बाइरल बुखार की चपेट में आ रहे है। सरकारी अस्पताल व पीएचसी केन्द्रो पर किसी स्वास्थ्य कर्मी की तैनाती के साथ दवा वितरण नही होने के कारण ग्रामीण गॉव के झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज कराने के लिए मजबूर है। जिससे बाइरल बुखार के मरीजों की जान को और खतरा बढ गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांवों में नही पहुंचने पर ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग के खिलाक आक्रोश व्यक्त करते हुए गॉव में बीमार लोगों को चेकअप के साथ दवा वितरण की माग की है और प्रशासन से गॉव में कीटनाशक दवा छिडकाव के लिए गुहार लगायी है। इसी सन्दर्भ में सीएचसी पिनाहट प्रभारी डॉ अतुल भारती का कहना है कि हमें कुछ गावों में बाइरल बुखार के मरीजों की सूचना मिली थी। हमने उन गावों में दवा वितरण व चेकअप के लिए अपनी स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजकर दवा वितरण कराई है।

रिपोर्ट।नीरज परिहार रिपोर्टर  ( पिनाहट, बाह क्षेत्र ) आगरा

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *