बलिया की प्रमुख खबरें अन्जनी राय/संजय ठाकुर के साथ

आम रास्ते को अवैध रूप से बंद कर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अनिश्चित कालीन भूख हङताल पर बैठा ग्रामीण
बलिया : बेल्थरारोड तहसील क्षेत्र के रुपवार भगवानपुर गांव में रास्ते में ही दीवार खड़ा कर दिए जाने के विवाद के मामले में एक साल तक निदान न मिलने पर गांव के श्रीकांत ठाकुर तहसील परिसर में  निश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए। बताया जाता है कि उक्त गांव के आम रास्ते पर दबंग लोगों द्वारा जबरन अतिक्रमण किए जाने एवं जबरन दीवार खड़ा कर दिए जाने के करीब एक साल तक प्रशासनिक अमला चुप रहा। जबकि इस बीच करीब दस बार इसकी शिकायत तहसील व मुख्य तहसील दिवस पर की जा चुकी है। बावजूद कोई कार्रवाई न होने से आक्रोशित गांव निवासी श्रीकांत ठाकुर अपने समर्थकों संग अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए।

चौपाल लगाकर पुलिस अधीक्षक के फरमान को ग्रामीणों को बताया गया

बलिया : पुलिस अधीक्षक बलिया प्रभाकर चौधरी के फरमान को आमजन तक पहुंचाने के लिए भीमपुरा थाना क्षेत्र के महरी गांव मे पुलिस के जवानों ने चौपाल लगाई। प्राथमिक विद्यालय पर आयोजित चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों को जागरूक करते हुए एसआई हिरामन और कांस्टेबल दिनेश कुमार ने बताया कि ठगों से सावधान रहें। किसी भी अंजान व्यक्ति के हाथों में अपना एटीएम कार्ड न दें। पासपोर्ट या अन्य किसी कार्य के बदले यदि कोई पैसा मांगता है तो न दें। थाने पर कोई भी प्रार्थना पत्र देने पर रसीद के रूप में पीली पर्ची जरुर लें। यदि किसी महिला से शोहदे छेडखानी करते हैं तो तत्काल इसकी सूचना 100 नं या 1090 पर दें। मुसीबत मे फंसे हुए बच्चों की मदद के लिए 9098 डायल करें। इसके साथ ही जवानों ने कुल 10 बिंदुओं को पढ़ कर सुनाया। इस मौके पर ग्राम प्रधान अमनलता, प्रधान प्रतिनिधि राहुल रंजन, जगदीश यादव, राजेश कन्नौजिया, फूलचंद राम, राम अवतार समेत सैकडों महिलाएं और पुरुष मौजूद रहे।

युवको ने किया महिला से दुष्कर्म का प्रयास, ग्रामीणों ने पकङकर किया पुलिस के हवाले
बलिया : चार मनबढ़ युवकों ने एक महिला के घर में घुसकर किया दुष्कर्म का प्रयास। महिला के शोर मचाने पर परिजन सहित आसपास के लोगों ने दो युवकों को दौड़ाकर पकङा, दो युवक भागने में कामयाब। मौके पर एक बाइक भी हुई बरामद। पकड़े गये युवकों की धुनाई करते हुए सिर के बाल और आंख की भौंह का बाल मुड़वाकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को लिया हिरासत में। मनियर थाना क्षेत्र के एक गाँव का मामला।

पुराना बरगद का पेङ गिरा, नीचे दबकर एक की मौत, आठ घायल
बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के मधुबनी – तालिबपुर मार्ग पर मधुबनी गांव के निकट बुढ़वा शिव मंदिर परिसर में सैकड़ों वर्ष पुराने बरगद का पेड़ गिरने से नीचे दबकर एक व्यक्ति की मौत, आठ लोग गंभीर रूप से घायल। अधिक धूप होने से दोपहर में इस पेड़ के नीचे दर्जनों लोग आराम कर रहे थे। पेङ गिरने से बुढ़वा शिव मंदिर को भी काफी नुकसान पहुंचा है और कई बिजली के खंभे व तार टूटकर नीचे गिर गए हैं।

करेंट ने ली अधेङ की जान
बलिया : भीमपुरा थाना क्षेत्र के मधुकीपुर गांव में जयनाथ चौहान (55) की विद्युत करेंट की चपेट में आने से मौत। अपने खेत में लगे कटहल के पेड़ को छांटने के दौरान हुआ हादसा। पास से गुजर रहे विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया था जयनाथ चौहान। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *