राहुल गाँधी का दलित प्रेम देखने को मिला मऊ में
संजय ठाकुर/अंजनी राय
मऊ :काग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी 27 साल यूपी बेहाल किसान यात्रा को लेकर बुनकरों की नगरी मऊ जनपद में पहुचे, आजमगढ जिलें के बाद मऊ जनपद की सीमा में घुसतें ही राहुल गांधी और गुलाम नवी आजाद का काग्रेसी कार्यकत्राओं द्वारा स्वागत किया गया। फूल माला पहना कर काग्रेसीयों ने युवराज राहुल गांधी का जमकर जनपद में उनका और उनकी य़ात्रा का स्वागत किया साथ ही राहुल गांधी का दिदार करने के लिए सैंकङों की सख्या में सङक पर भारी भीङ भी देखने को मिली। कई स्थानों पर छोटी मोटी सभाओं का रोड शो के माध्यम से संबोधन भी किया गया इसके अलावा बङागांव के दलित बस्ती में स्वामी नाथ के घर बांटी चोखा भी खाये इसके अलावा बुनकरों, किसानों और मजदूरों सहित जिले की जनता का हाल भी पूछे
वही दलित परिवार के मुखिया स्वामी नाथ ने कहा कि हमारे घर राहुल गांधी आए थे और बाटी चोखा खाया हैं। राहुल गांधी हमारे घर भगवान का रुप बन कर आये, जिससे हमें खुशी मिली हैं।
*आँगनबाड़ी कार्यकर्तियो को मायुश लौटना पड़ा वापस*
?मऊ : आजमगढ़ तिराहे पर हजारों की संख्या में आँगनबाड़ी कार्यकर्तियों नें राहुल गांधी को अपनी मांगों को लेकर पत्रक देने के लिए सुबह से कर रही थी इन्तजार ,पर राहुल नहीं रुके जिससे कार्यकर्ती मायूस होकर वापस घर लौट गई जिले भर की कार्यकर्ती उपस्थित थी