महिला जज के शव के अपमान के विरोध में आये वकील
इब्ने हसन जैदी.
कानपुर बार एशोसियेशन ने महिला जज प्रतिभा गौतम की हत्या और हत्या के बाद उनके अतिविष्ट शव को एक साधारण टैम्पो पर रखकर ले जाने और शव को अपमान करने के विरोध में आज कानपुर के वकीलों ने एक दिवसीय हड़ताल पर चले गए है बारेशोसियेशन के समर्थन में लॉयर्स एसोसिएशन भी चले गए है। जिसकी वजह से आज कानपुर कचहरी में कार्य बाधित हो गया है
इस मामले में वकीलों की मांग है कि इस केस की जांच किसी राष्ट्रपति के द्वारा नामित अधिकारी से जांच कराई जाय । एक न्यायिक अधिकारी के शव को इस तरह लेजाना अपमान है जबकि शव को लेजाने के लिए सरकार की तरफ से वाहन मौजूद है उसका उपयोग न करना पुलिस अधिकारियों की लापरवाही है। शव को ले जाने के संबंध में कानपुर देहात के ज़िला जज द्वारा कानपुर मण्डल के कमिश्नर, डीएम और एसएसपी को नोटिस दी जा चुकी है वकीलों को इंतज़ार है कि इस संबंध में क्या जवाब आता है उसी के आधार पर बार एशोसियेशन अपनी नीति तय करेगा।