भयंकर बीमारी फैलने के खतरे से सहमे उसराशहीद निवासी, गंदगी भरे पानी में आने-जाने से पैरों में शुरू हुआ इंफेक्शन
रणविजय सिंह
तप्पा उजियार। विकासखंड सेमरियावां के अंतर्गत न्याय पंचायत उसराशहीद में गांव में बरसात का पानी जमा होने से भयंकर बीमारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है जिसके बारे में सोचकर ग्रामवासी सहम जा रहे हैं।बीएमसीटी मार्ग पर स्थित उसराशहीद ब्लाक एक बड़ा गांव है ।लेकिन साथ ही साथ इस ग्राम पंचायत की पहचान गंदगी से ज्यादा है।
विगत दिनों हूयी बरसात से मुख्य सड़क से लेकर गांव के भीतर लगभग सौ मीटर तक गांव की मुख्य सड़क पर जल की कोई उचित निकासी न होने के कारण पानी जमा हो गया। जिससे लगभग दर्जनों घरों के लोग इस जमा गंदे पानी में घुसकर आने और जाने को मजबूर हैं। सड़क से सटा है गांव का एक मुख्य तालाब है जिसमें पानी कम गंदगी अधिक है और वहीं पानी अधिक होने के कारण सड़क पर आ जमा है ।जमा हुए पानी से भयंकर बदबू उठ रही है जिससे वहां खड़ा होना मुश्किल है । लेकिन ग्रामीण पानी में घुसकर चलने को मजबूर हैं ।
ग्रामीण इरशाद अहमद, शंकर, फहीम, भुट्टो , सहाबुद्दीन, शराफत अली, अजीजुल्लाह आदि ने बताया विगत कई दिनों से हमलोग गंदे पानी में घुसकर आने-जाने को मजबूर हैं। इन लोगों ने बताया कि कई बच्चों और बडों के पैरों में इंफेक्शन हो गया है और पैर सड़ने लगे हैं । इन लोगों का कहना है कि इंफेक्शन की वजह से लोग भयभीत हैं कि कहीं संक्रमित लोगों को भयंकर बीमारी न जकड़ ले ।इस समय डेंगू, चिकनगुनिया और जापानी इंसेफ्लाइटिस जैसी अनेक गंभीर बीमारियों के मरीज दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं । जिससे अगर इस गांव में ये गंभीर बीमारी फैल जाऐ तो कोई अतोशयोक्ति नहीं होनी चाहिए। ग्रामीणों ने प्रशासन का ध्यान इस तरफ आकर्षित कराकर गंदगी से निजात दिलाने की मांग की है।