समाजसेवी आलोक मिश्रा ने लगवाया विद्यालय में जनरेटर
फारुख हुसैन
पलिया कलां (खीरी) = समाज सेवा केवल बातों से नहीं होती उसके लिए हमें पूरी लगन से यानी मन और धन दोनों से सेवा करनी होती है और ऐसा ही कुछ आज पलिया नगर के समाजसेवी आलोक मिश्रा ने कर दिखाया। नगर के ही सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय में बहुत दिनों से वहाँ लगा हुआ जनरेटर खराब चल रहा था जिसमें विद्यालय में पढ़ाई कर रहे छात्रों और अध्यापकों को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
यह जानकारी होने पर समाजसेवी आलोक मिश्रा ने विद्यालय पहुँच कर वहाँ के प्रधानाध्यापक से मिले और बात की उसके बाद उन्होंने एक नया जनरेटर मगवाकर विद्यालय में लगाव दिया जिससे बच्चों को कोई परेशानी न हो विद्यालय के अध्यापकों और बच्चों ने उनका आभार व्यक्त किया और आलोक मिश्रा से ही विद्यालय में नये जनरेटर का उदघाटन भी करवाया गया ।