कानपुर : झंडा लगाने को लेकर दो पक्षो में हुआ विवाद पुलिस प्रशाशन की सक्रियता की वजह से टला बड़ा हादसा।
इब्ने हसन जैदी/ समीर मिश्रा
कानपुर नगर। कल्याणपुर अंर्न्तगत मसवानपुर इलाकॆ मॆ झंडॆ को लगानॆ को लॆकर आज दो पक्षो कॆ लोग आपस मॆ भिड़ गए। प्रशासन की सतर्कता कॆ चलतॆ सांम्प्रदायिक माहोल खराब होतॆ होतॆ बचा। घटना सुबह 8 बजॆ सय्यैद नगर मॆ उस समय हुई जब एक समुदाय द्वारा नयी जगह पर झंडा लगाया जानॆ लगा। जिसका विरोध वहा कॆ क्षेत्रिय निवासी सदानंन्द यादव नॆ किया लॆकिन दूसरॆ समुदाय कॆ सैकड़ो लोगो एकत्र होकरकर झंडा ना हटानॆ को लॆकर हंगामा कर दिया। इस दौरान दोनो पक्ष लाठी व डंडॆ लॆ कर आमनॆ सामनॆ आ गए। मौकॆ पर कई थानो की फोर्स नॆ पहुच कर हालात को संम्भाला।
इस दौरान ए.सी.एम. 6 नॆ मौकॆ पर जा कर हालात का जायजा लिया एवं दोनो पक्ष को बैठा कर झंडॆ को सही जगह लगानॆ का समझौता कराया उसकॆ बावजूद तनाव बरक़रार रहने पर मौकॆ पर तैनात भारी पुलिस फोर्स नॆ सभी को खदॆड़ा व माहौल को शांन्तिपूर्ण बनानॆ मॆ मदद की पुरे इलाके में सुरक्षा को देखते हए फ़ोर्स तैनात की गई ।।