सेंट्रल स्टेशन पर चला सघन चेकिंग अभियान-पकडा गया संदिग्ध
विजय दशमी व मुहर्रम के मद्देनजर रेलवे एडीजे के दिए निर्देश
कानपुर नगर । रेलवे एडीजे के आदेश पर विजय दशमी व मुहर्रम के चलते सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने को लेकर सेंट्रल स्टेशन पर जीआपी द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान यात्रियों, अवैध वेंडरों और संदिग्ध लोगों की तलाशी की गई। जीआरपी इंसपेक्टर की अगुवायी में जीआपी व पीएसी जवानो ने सेंट्रल स्टेशन सघन चेकिंग अभियान चलाया।
देश में हुई आतंकी घटनाओं के बाद से आईबी व रेलवे एडीजे के आदेश पर प्रदेश भर में ने सेंट्रल स्टेशन पर दो बड़े त्योहारों दशहरा और मुहर्रम के चलते सुरक्षा व्यवस्था की बनाए रखने के लिए स्टेशन व उसके आसपास चेकिंग करने का आदेश जारी किया है। जिसको लेकर जीआरपी इंस्पेक्टर त्रिपुरारी पाण्डेय ने पीएसी के जवानो के साथ सेंट्रल स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया । यह अभियान स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया समेत आउटर पर भी चला जहाँ संदिग्ध दिखे लोगो को पकड़ कर पूँछ ताँछ की गयी वही उनकी तलाशी भी ली गयी । इस बावत जीआरपी इंसपेक्टर बताया की शहर में जहाँ दशहरे व मुहर्रम को लेकर एलर्ट चल रहा है वही किसी भी तरह की आशंका को देखते हुए सघन चेकिंग चलायी गयी है । जीआरपी ने यात्रियों के समान, पार्सल और दूधियों की सघन तलाशी ली। इस दौरान पुलिस कर्मीयों को अचानक चेकिंग करते देख कुछ यात्री सहमे भी दिखे। जीआरपी थाना प्रभारी त्रपुरारी पाण्डेय प्ने बताया कि एडीजे के आदेश पर स्टेशन के सभी प्लेटफार्म व आसपास सुबह 11 से 2:30 और शाम 7 से 9 बजे तक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान अवैध वेंडरों, बिना टिकट यात्रियों और संदिग्ध लोगों की तलाशी ली जा रही है।
सघन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया संदिग्ध
रेलवे एडीजे के आदेश पर चल रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान आज कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पर एक संदिग्ध नेपाली युवक पकड़ा गया है । जिसके बावत जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया की यह नेपाली युवक स्टेशन पर फोटो – ग्राफी करता संदिग्ध दिखा जब इसे पकड़ कर मोबाईल फोन चेक किया तो उसमे लखनऊ स्टेशन के अलावा कानपुर सेन्ट्रल के कई फोटो भी मिले है इस बावत इस व्यक्ति से जिससे पूछ तांछ की जा रही है। एटीएस और एलआईयू को सुचना भेज दी गयी है । पुलिस की जाँच के बाद मामले की सही जानकारी होगी ।