बलिया आंचलिक समाचार अखिलेश सैनी, अरविन्द सिंह और अनमोल आनंद के साथ

पिकप और बाइक के भिड़ंत में दो घायल,रेफर।

अरविन्द कुमार सिंह/अनमोल आनन्द   
बेल्थरा रोड। क्षेत्र के मालीपुर चट्टी पर रविवार की दोपहर पिकप और दो पहिया वाहन की भिड़ंत में दो व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गए।घायलो की पहचान शिवलाल चक्रवर्ती अध्यापक (50) निवासी इंदौली मलकौली बिहरा हरपुर थाना क्षेत्र  थाना नगरा बलिया, जिनका पैर टूट गया है।व दूसरा व्यक्ति नसीरुद्दीन (60) निवासी जमीन  पड़सरा  थाना नगरा, जनपद बलिया में हुई है। ग्रामीणों की मदद से CHC नगरा पहुंचाया गया जहां गंभीर हालत देख चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।घटना स्थल विवेकानानंद पब्लिक स्कूल मालीपुर के पास। पिकप चालक घटना स्थल से भागने में कामयाब रहा।


ट्रेन से काटकर अज्ञात युवक कि मौत 

अखिलेश सैनी 
बलिया। सुरेमनपुर स्टेशन के पूर्वी आउटर से बाहर गोन्हिया छपरा गांव से उत्तर दिशा में एक 30 वर्षीय अज्ञात युवक की ट्रेन से कट जाने से मौत हो गई। घटना रविवार के भोर की है। सूचना पर पहुंचे बैरिया चौकी प्रभारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक गाढ़ा आसमानी रंग का शर्ट, नीला जिंस पैंट पहना हुआ था। उसके बगल में झोला भी बरामद हुआ है। उसमें एक क्रीम का डिब्बा एवं एक स्प्रे मिला है। काफी प्रयास के बाद भी युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी। आशंका जतायी जा रही है कि वह यात्रा के दौरान ट्रेन से गिर गया होगा।

तड़ीपार अपराधी गिरफ्तार 

अखिलेश सैनी 
उभांव पुलिस ने जिला बदर आदेश को ताक पर रखने वाले शातिर अपराधी ससना बहादुरपुर निवासी रमाशंकर पुत्र बलदेव यादव को गिरफ्तार किया है। एसपी प्रभाकर चौधरी के आदेश पर अ•यस्त अपराधियों की कुंडली खंगालने में जुटी पुलिस ने रमाशंकर के खिलाफ 110 जी  (गुण्डा एक्ट) की कार्रवाई की है। पुलिस रिकार्ड के मुताबिक समाज में भय एवं आतंक व्यापत होने के कारण कोई भी व्यक्ति रमाशंकर के खिलाफ आवाज उठाने या गवाही देने से बचना चाहता है। पुलिस ने रमाशंकर यादव को चालान न्यायालय कर दिया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

शिक्षक संघ का चुनाव सम्पन्न 

अखिलेश सैनी 
बलिया। शिक्षा क्षेत्र दुबहर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय घोड़हरा पर उप्र प्राशिसं के शिक्षक-शिक्षिकाओं की बैठक रविवार को हुई। इसमें सुशील कुमार चौबे को संयोजक/अध्यक्ष, शहीद अख्तर को सहसंयोजक/मंत्री चुना गया। जनपदीय अध्यक्ष अवधेश सिंह एवं मंत्री राधेश्याम पाण्डेय ने दोनो पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। इशरार अहमद, विनय कुमार दूबे,चन्द्रकांत दूबे, अनिल राम, मोहन लाल, शिवकुमार वर्मा, रिंकू देवी, शाहिदा बेगम, लालझरी देवी, आरती देवी, भारती देवी,कमरूनिशा, नौशाद बानो, दिनेश सिंह, अभय नारायण सिंह,घनश्याम यादव, वसीम अहमद, मु. एकबाल, ज्ञांती देवी,महेन्द्र पाल, शशिकांत पाण्डेय, गीता देवी, अमरेश यादव,विजय शंकर सिंह, अजय सिंह, विश्वनाथ पाण्डेय, गिरिश मिश्र, जितेन्द्र तिवारी, रामेश्वर सिंह मौजूद रहे। अध्यक्षता गुलाब शेख तथा संचालन शहीद अख्तर ने किया।

होटल में मिला शव

अखिलेश सैनी
बलिया। नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक होटल में सोमवार को पूर्व सैनिक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिएभेज दिया। रिटायर्ड फौजी की मौत कैसे हुई, इसकी जांच में पुलिस जुट गयी है। चितबड़ागांव निवासी व पूर्व सैनिक राजेश कुमार (44) अपने घर से 06 अक्टूबर को यह कहकर निकले कि फोर जी टॉवर कम्पनी में गार्ड की नौकरी के सिलसिले में दिल्ली जा रहे है। 08 अक्टूबर को राजेश ने बलिया रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में कमरा लिया। रात गुजरी। 09 अक्टूबर को राजेश कहीं गये और शाम को होटल के कमरे पर पुन: आ गये। 10 अक्टूबर की सुबह देर तक राजेश के कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो बेटर व अन्य ने खुलवाने का प्रयास किया। जब किसी तरह का रिस्पांस नहीं मिला, तो उन्हें अनहोनी की आशंका हुई। सूचना पर पहुंचे सीओ, एसडीएम व कोतवाल ने राजेश के भाई दिनेश को सूचना देकर बुलवाया। दरवाजा टूटा, तो नजारा देख सभी दंग रह गये। राजेश का शव बेड पर पड़ा था। मुंह से खून बहा था। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को कब्जे में ले लिया।

351 कलश विसर्जन,501 कन्याओ को कराया गया भोजन।
राम कथा सुख और शान्ति का प्रतिक है-कार्यक्रम संचालक।

अरविन्द कुमार सिंह
भीमपुरा। क्षेत्र के फरहदां उर्फ़ पूरा पतोइ में चल रहे है नवरात्रि के अवसर पर संगीत मय राम कथा का कार्य क्रम शकुशल आज दिनाक 11 अक्टूबर 2016 को  सम्पन हुवा।कथा के समाप्ति के बाद कमेटी के सदस्यों द्वारा 501 कन्याओं को भोजन कराया गया।और साथ ही धूमधाम के साथ 351 कलश का विसर्जन भी किया गया।इस दौरान लोगो के चेहरे पर एक आपार ख़ुशी की झलक देखने को मिली।इस राम कथा में क्षेत्र के वी0वी0आई0पी0 लोगो ने बढ़ चढ़ के भाग लिया और अपने तरफ से राम कथा के दौरान भरपूर सहयोग भी दिया।कलश विसर्जन यात्रा में हजारो श्रधालुओं का जन शैलाब उमड़ा हुवा था।कार्यक्रम प्रस्तुत करता ने बताया की ऐसे कार्यक्रम और लोगों का प्रेम देख आपार प्रसनता होती है और राम भारत मिलाप की बात याद कर आँखे भर उठती है और ऐसा माहौल देख भाई चारा फिर से दोगुनी हो जाती है।दूर दराज़ से आये महात्माओ ने बताया की ऐसे कार्यक्रम कराने और कार्यक्रम में सम्लित होने से मन को एक अद्भुत सुख और शान्ति मिलती है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *