कानपुर के प्रमुख समाचार समीर मिश्रा के द्वारा

सेन बालिका विद्यालय  की छात्राओं ने  निकाली जागरूकता रैली

एसएन सेन बालिका विद्यालय इंटर कॉलेज के तत्वधान में प्रधानाचार्य पुष्पा त्रिपाठी की अध्यक्षता में माल रोड स्थित कॉलेज परिसर से एक जागरूकता रैली निकाली गई कार्यक्रम संयोजक गौरव बाजपेई रहे जानकारी देते हुए पुष्पा त्रिपाठी ने बताया कि एसएन सेन बालिका विद्यालय परिसर से छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार के विरोध में जागरुकता हेतु एक विशाल रैली का आयोजन किया गया फाइनल जस्टिस @ 365 डेज संस्था के तत्वधान में किया गया इस मानव श्रंखला में लगभग 1000 छात्राओं एवं 52 शिक्षिकाओं ने त्वरित न्याय की मांग करते हुए महिलाओं को 1 वर्ष में न्याय दिलाने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट के गठन की मांग की मुख्य रूप से उपस्थित प्रधानाचार्य पुष्पा त्रिपाठी, सुधा पाठक, अर्चना चौहान, आशा बक्सरे, देविना खन्ना,व सुप्रिया मिश्रा उपस्थित थे।

चीनी उत्पादों का किया पुतला दहन

उत्तर प्रदेश खादी ग्राम उद्योग महासंघ के तत्वधान में  चीन की वस्तुओं का विरोध करने वास्ते चाइना की बनी वस्तुओं की दीपावली इमेज ना खरीदें और पटाखे बी चाइना के ना खरीदें चेतना चौराहे पर चीनी वस्तुओं का पुतला दहन किया गया और सभी लोग यह नारे लगाते रहे त्यौहार हमारा व्यापार तुम्हारा नहीं चलेगा नहीं चलेगा चाइना के उत्पादों का बहिष्कार करो स्वदेशी उत्पादों से प्यार करो मुख्य वक्ता सुरेश गुप्ता प्रांतीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश खादी ग्राम उद्योग महासंघ ने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि भारत में रोजगार के कम होते जा रहे हैं बेरोजगारी की समस्या बढ़ती जा रही है उसके पीछे चाइना में बने उत्पाद हैं सुरेश गुप्ता ने कहा कि चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश में रोड नेटवर्क को मजबूत करने के लिए भारत ने प्लान पर एतराज जताया है भारत सीमा क्षेत्रों में 6000 किलोमीटर लड़के चीन बनाना चाहता है चीन अपने इलाके में तेजी से विकास करा रहा है तिब्बत में पांच हवाई अड्डे का निर्माण किया गया है भविष्य में हिंद महासागर में टकराव फोन आता है इस क्षेत्र में मौजूद भी बनाए रखना होगा चीन के उत्पादों के कारण भारत का रोजगार खत्म होता जा रहा है बेरोजगारी की समस्या बढ़ रही है जो देश के लिए खतरा है मुख्य रूप से उपस्थित सुरेश गुप्ता, महेश दीक्षित, अभिनव तिवारी, प्रदीप यादव, शाकिर अली उस्मानी, साकेत गुप्ता,व मदन भाटिया आदि लोग उपस्थित थे।

सर सैयद अहमद खान  को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

मुस्लिम डेमोक्रेटिक फ्रन्ट एवं राष्ट्रीय भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति के संयुक्त तत्वाधान में सर सैयद अहमद खान के 199 वें जन्मदिवस पर कामरेड रामासनी पार्क में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उनको श्रद्धांजलि देते हुए राष्ट्रीय भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति के प्रदेश अध्यक्ष शाकिर अली उस्मानी ने कहा कि कि सर सैयद ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी स्थापना करके सिर्फ मुस्लिम समाज को ही नहीं अपितु सर्व समाज को शिक्षित करने का कार्य किया है उसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है सर सैयद का मानना था कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में 50% अकलियत समाज के लोग और 50% बहुसंख्यक समाज के लोग शिक्षा ग्रहण करके इस प्रदेश अपितु देश को राष्ट्र की मुख्यधारा में ले जाने का कार्य करेंगे उनका यह भी मानना था कि अंग्रेजों से लड़ने के लिए अंग्रेजी शिक्षा का ज्ञान होना अति आवश्यक है पूरे देश में पहला विश्वविद्यालय है जहां पर अकलियत और बहुसंख्यक समाज के बराबर की संख्या में अध्ययन करते हैं मुख्य रूप से उपस्थित शाकिर अली उस्मानी, के सी शर्मा, श्रीमती तारा शर्मा, रवि कुशवाहा, मोहम्मद नौशाद लारी, शाहिद खान,व असलम मंसूरी आदि लोग उपस्थित थे।

शलभ माथुर पूर्व एसएसपी कानपुर का कुशल शासक सम्मान

जेसीआई इंडस्ट्रियल कानपुर ने भाव भीनी विदाई, की, कानपुर नगर के चर्चित हर दिल अजीज जनता के हमदर्द शलभ माथुर पूर्व एसएसपी का एक समारोह में किया सम्मान,,, एसएसपी कानपुर के रूप में शलभ माथुर के द्वारा कानपुर को दिया गया योगदान व सेवाएं जनता उद्यमियों व्यापारियों को हमेशा याद रहेंगे जेसीआई इंडस्ट्रियल के अध्यक्ष आकाश गोयनका ने कहा शलभ माथुर ने अपनी मृदुभाषी कार्यशैली से जनता के दिलों में कभी ना मिटने वाला अमित  स्थान बनाया है जनता व व्यापारियों की सुरक्षा के लिए अपने अधीनस्थ अधिकारियों कर्मचारियों को समय समय पर जनता हित के कार्य करने के निर्देश दिए जिससे सभी को भयमुक्त सुशासन का एहसास कराया आपने  जे सी आई मैराथन समेत कई कार्यक्रमों में उपस्थित का हौसला बढ़ाया जेसी सुदीप गोयनका ने कहा शलभ माथुर जी ने जिस सूझ बुझ शसकीय  योग्यता बुद्धि विवेक उत्कृष्ट कार्य शैली से कुशल मार्गदर्शन से कानपुर नगर के विभिन्न प्रकरणों को निस्तारित कराया वो निःसन्देह तारीफ के काबिल है भावुक अग्रवाल ने कहा शलभ माथुर जी ने अमन चैन सुरक्षा एवम जनहित के लिए हमेशा अपनी मौजूदगी दिखाई तथा प्रतिभावान कार्य शैली के लिए आज जनमानस के दिलों में छा गए हैं ऐसे सलाम माथुर जी वेरी गुड कमांडिंग ऑफिसर के रुप में कहा जाए तो कम ना होगा कानपुर नगर में सुरक्षा के लिए हमेशा मौजूद रहने वाले हैं मयंक गर्ग ने कहा कानपुर नगर जैसे संवेदनशील जनपद में दशहरा भरत-मिलाप और मोहर्रम ताजिए अलम जुलूस के विभिन्न कार्यक्रमों में स्पेशल माथुर जी ने स्वयम मौजूद रहकर एक समय पड़ने वाले दोनों त्योहारों का एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जो की तारीफ के काबिल है मुख्य रूप से आकाश गोयनका, सुदीप गोयनका,मयंक गर्ग,भावुक अग्रवाल,राकेश खन्ना,हरि शरण मिश्रा, चन्द्रेश,ईशान,,आशीष,अमित,राजेश अग्रवाल,मौजूद थे

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *