महाराष्ट्र के प्रमुख समाचार राज जायसवाल के संग

उल्हासनगर चुनाव से पहले राजनीतिक दलों से जुड़े गुंडे होंगे तड़ीपार, एमपीडीए, प्रिवेंशन ऐक्ट के तहत होगी कार्रवाई – अरविंद त्रिपाठी,

उल्हासनगर राजनीतिक पार्टियों से जुड़कर अपने काले कारनामों को अंजाम देने वाले अपराधी प्रवृत्ति पर पुलिस ने उल्हासनगर में सिकंजा कसना शुरू कर दिया है, ताकि आगामी मनपा चुनाव में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में कोई बाधा न आए। इसके लिए डीसीपी सुनील भारद्वाज ने संगीन अपराधों में लिप्त कई नामचीन छुटभैये गुंडों की सूची बनाना शुरू कर दी है। राजनीतिक पार्टियों से जुड़े दर्जनों गुंडे पुलिस की रडार पर हैं। शहर के सभी प्रमुख राजनीतिक पार्टी में अपराधी प्रवृत्ति के लोग हैं। इनमें से अधिकतर लोगों के खिलाफ पुलिस में मामला भी दर्ज है।
आगमी चुनाव में गठबंधन को लेकर कार्यकर्ताओं में असमंजस की स्थिति है। राजनीतिक दल अपने हित को साधने के लिए चुनाव नजदीक आने पर आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की इस्तेमाल करने लगते हैं। चुनाव के समय किसी तरह का अशांति न फैले, इसलिए पुलिस ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। डीसीपी भारद्वाज के मुताबिक आगामी चुनाव को देखते आपराधिक रेकॉर्ड वाले छुटभैयेगुंडों पर तड़ीपार, एमपीडीए, प्रिवेंशन ऐक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने उल्हासनगर के चारों पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षकों से उनकी हद में रहने वाले आपराधिक रेकॉर्ड के लोगों की अविलंब सूची देने का आदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि सूचीबद्ध तरीके से कार्रवाई की जाएगी। कोट उल्हासनगर में आगामी मनपा चुनाव को देखते आपराधिक रेकॉर्ड वाले छुटभैये गुंडों की लिस्ट खंगाली जा रही है, ताकि समय रहते उन पर शिकंजा कसा जा सके।


कुर्ला से सीएसटी के बीच होगा स्टेशनों का काया पलट, पांचवीं और छठी लाइन के कारण यात्रियों को मिलेंगे अतिरिक्त प्लैटफॉर्म

मुंबई : मध्य रेलवे के मुंबई डिविजन में वर्षों से पांचवीं और छठी लाइन का काम अटका हुआ था, जिसे अब गति मिल रही है। सीएसटी से कुर्ला के बीच इस योजना की लागत राशि जुलाई 2010 में 659 करोड़ रुपये थी, जो देरी के कारण बढ़कर 920 करोड़ रुपये हो गई। इस प्रॉजेक्ट को कुर्ला से परेल और परेल से सीएसटी इस तरह दो चरणों में पूरा करना है।माटुंगा और सायन पर अतिरिक्त प्लैटफॉर्म परेल टर्मिनस का काम शुरू होने के साथ ही अब आसपास के स्टेशनों पर भी ध्यान दिया जा रहा है। सायन, माटुंगा, चिंचपोकली और करी रोड स्टेशन का कायापलट होने वाला है। इनमें से सायन और माटुंगा स्टेशन पर दो-दो अतिरिक्त प्लैटफॉर्म बनाए जाएंगे, जो पांचवीं-छठी लाइन से जुड़े होंगे। उपरोक्त चारों हाई स्टेशनों को यात्री सुविधाओं से लैस करने की योजना है। तैयार है ब्लू- प्रिंटकुर्ला स्टेशन पर हार्बर लाइन के लिए आधुनिक प्लैटफॉर्म बनाया जाएगा। भविष्य में सायन-कुर्ला के बीच मौजूदा हार्बर लाइन का उपयोग पांचवीं-छठी लाइन के रूप में किया जाएगा। पांचवीं-छठी लाइन सायन स्टेशन के पश्चिम भाग में और परेल से चिंचपोकली के बीच पूर्व भाग से होकर गुजरेंगी। भविष्य में सायन स्टेशन सायन हॉस्पिटल और बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स के कारण इस स्टेशन इस स्टेशन पर अच्छी खासी संख्या में यात्री आते हैं। इस स्टेशन का मौजूदा प्लैटफॉर्म क्रमांक 1 भविष्य में प्लैटफॉर्म क्रमांक 3 हो जाएगा। सभी प्लैटफॉर्म फुटओवर ब्रिज के माध्यम से जुड़े होंगे और इन पर एस्केलेटर की सुविधा दी जाएगी। सायन स्टेशन पर चार की बजाय 6 प्लैटफॉर्म होंगे।भविष्य में माटुंगा स्टेशन शैक्षणिक संस्थान मौजूद होने के कारण माटुंगा स्टेशन का अपना महत्व है। इस स्टेशन के पश्चिम छोर पर पर्याप्त भूखंड उपलब्ध होने के कारण पांचवीं-छठी लाइन भी पश्चिम छोर से गुजरेंगी। भविष्य में माटुंगा स्टेशन पर भी 6 प्लैटफॉर्म होंगे। इसी तरह चिंचपोकली और करीरोड स्टेशन पर भी एस्केलेटर सहित नए एफओबी बनाए जाएंगे।
अतिरिक्त ट्रैक बिछाने के लिए माटुंगा और सायन स्टेशन पर काम शुरू हो चुका है। -मध्य रेलवे पर कुर्ला-ठाणे और दिवा-कल्याण के बीच पांचवीं-छठी लाइन बन चुकी हैं।-दिवा-ठाणे के बीच दोनों लाइन बिछाने और दिवा स्टेशन पर अतिरिक्त प्लैटफॉर्म बनाने का काम एमयूटीपी-2 के तहत मुंबई रेलवे विकास निगम (एमआरवीसी) द्वारा किया गया है।-सीएसटी से करीरोड के बीच सिर्फ ट्रैक बिछाने मध्य रेलवे को 6,500 वर्ग मीटर भूखंड की जरूरत है।-सायन से माटुंगा के बीच मध्य रेलवे को 8,000 वर्ग मीटर जमीन की जरूरत है।-चूनाभट्टी से कुर्ला के बीच पांचवीं-छठी लाइन ऐलिवेटेड होगी। इसके लिए टेंडर दिया जा चुका है।-पांचवीं-छठी लाइन का काम पूरा होने के बाद इन दोनों ट्रैक पर मालगाड़ी और आउट स्टेशन ट्रेनें चलाई जाएंगी। भविष्य में मौजूदा ट्रैक का लोड कम हो जाएगा, जिससे समयबद्धता में सुधार होगा।

फिर जेल पहुंचे छगन भुजबल

राज जायसवाल ब्यूरो मुंबई : महाराष्ट्र सदन घोटाले के आरोपी छगन भुजबल को बुधवार को एक बार फिर आर्थर रोड जेल रवाना कर दिया गया। उन्हें जे.जे. अस्पताल में बनाए रखने की कोशिश सफल नहीं हो सकी। भुजबल के वकीलों का यह तर्क था कि उनकी हृदय का धड़कनें अनियमित तरीके से काम कर रही हैं। इसकी गहन जांच के लिए उन पर अडवांसकार्डियोवास्कूलर टेस्ट होने चाहिए। जे.जे. अस्पताल ने स्पष्ट कर दिया कि इसकी सुविधा जे.जे. अस्पताल में उपलब्ध नहीं है। हॉल्टर एक्ज़ामिनेशन, थेलियम स्कैन और इलेक्ट्रोफिजियोलॉजी इवेल्यूशन जैसे टेस्ट करवाने के लिए उन्हें दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किए जाने की बात चल रही थी। दिनभर में यह तय नहीं
हो पाया कि भुजबल को कौन से अस्पताल भेजा किया जाए। आखिर शाम को उन्हें फिर से आर्थर रोड जेल वापस भेज दिया गया।गत 17 सितंबर की रात वायरल फीवर के इलाज के लिए उन्हें आर्थर रोड जेल से जे.जे. अस्पताल लाया गया था। उन्हें अस्पताल में दिल की बीमारी के लिए इलाज दिया गया। अस्पताल ने अपनी तरफ से इलाज पूरा होने पर उन्हें बुधवार कोअस्पताल से छुट्टी दे दी। जेल अधिकारियों ने बताया कि जे.जे. अस्पताल के डीन तात्यासाहेब लहाने की ओर से उन्हें पत्र दिया गया है। इसमें ‘इरैटिक हार्ट-बीट’ की जांच के लिए अडवांस-टेस्ट कराने की सलाह दी गई है।लहाने ने बताया कि इलाज कहां कराया जाए, इसका फैसला जेल अधिकारियों को करना होगा।जेल प्रशासन ने साफ किया कि उनके डॉक्टरों का पैनल भुजबल की जांच करेगा। यही पैनल यह तय करेगा कि वाकई भुजबल को ऐसे टेस्ट की जरूरत है या नहीं। जरूरत महसूस होने पर उन्हें
शिफ्ट किया जाएगा। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री व गृह मंत्री रहे भुजबल पर प्रवर्तन निदेशालय ने सरकारी निधि की हेराफेरी का आरोप लगाया है। दिल्ली स्थित महाराष्ट्र सदनऔर कालीना स्थित सेंट्रल लाइब्रेरी के निर्माण में ठेकेदारों के साथ सांठगांठ का उन पर आरोप है। 2004 से 2014 के उस कालखंड में भुजबल सार्वजनिक निर्माण विभाग के मंत्री हुआ करते थे।

गिरफ्तार शिवसैनिक एक दिन की पुलिस कस्टडी में

ठाणेमुलुंड पुलिस ने मंगलवार की आधी रात रावण दहन कार्यक्रम के दौरान हंगामा और मारपीट

करने वाले 5 शिवसैनिकों को को गिरफ्तार कर बुधवार की दोपहर भोईवाड़ा हॉलिडे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने सभी को एक दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। पकड़े गए शिवसैनिकों के नाम किरण नांदे ,नीलेश सावंत, नीलेश ठक्कर,सुनील गारे और किशोर भोईर हैं। नवघर पुलिस हंगामे में शामिल कुछ और शिवसेना पदाधिकारियों को तलाश रही है। शिवसैनिकों के हमले में जख्मी जितेंद्र घडीगांवकर ,सारिका खाड़े ,मीनाक्षी गायकवाड़ ,योगेश भोईर तथा सचिन चोरमुले का इलाज चल रहा है। घटना के बाद पुलिस ने बीजेपी सांसद किरीट सोमैया के घर और ऑफिस पर सुरक्षा बढ़ा दी है। गौरतलब है कि दशहरे के दिन सांसद सोमैया ने मुलुंड में बीएमसी के माफिया राज और भ्रष्टाचार रूपी रावण दहन का आयोजन किया गया था। उसी समय दो लक्जरी बसों में सवार करीब 50 से 60 शिवसैनिक मैदान में घुस आए थे और वहां उपस्थित बीजेपी के महिला और पुरुष कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, धक्कामुक्की, तोड़फोड़ और गाली गलौज की थी।

दिवाली से पहले शिक्षकों को वेतन देने की मांग

मुंबई. राज्य में एक तरफ गैर अनुदानित स्कूलों के शिक्षक 20 फीसदी अनुदान पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, वहीं दिवाली के मद्देनजर सरकारी, अर्ध सरकारी और अनुदानित स्कूलों के शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों की सैलरी महीना खत्म होने से पहले ही देने की मांग हो रही है। इसके लिए कोकण विभाग के शिक्षक विधायक रामनाथ मोते ने राज्य के स्कूली शिक्षा और वित्त विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखा है। मोते ने बताया कि सरकारी, अर्ध सरकारी और अनुदानित स्कूलों के शिक्षकों को हर महीने की पहली तारीख को सैलरी मिल जाती है। महंगाई के चलते किसी तरह से सैलरी से कुछ बचता नहीं है। इस महीने के आखिर में दिवाली है, उसके दो दिन बाद शिक्षकों को सैलरी मिल जाएगी। इसलिए इस महीने अपवाद के रूप में शिक्षकों को सैलरी एक सप्ताह पहले देने की मांग की है, जिससे शिक्षक त्योहार पर अपने परिवार के बीच खुशियां बांट सके। उन्होंने कहा कि अपवाद के रूप में पहले भी सैलरी पहले दी गई है। शिक्षकों का भूख हड़ताल आज औरंगाबाद घटनाके विरोध में शिक्षकों ने गुरुवार को एक दिवसीय भूख हड़ताल करने की घोषणा की है। लोक भारती के विधायक कपिल पाटील, सुधीर तांबे, निरंजन डावखरे, दत्तात्रय सावंत, महाराष्ट्र राज्य शिक्षा अधिकार कृति समिति, मुख्याध्यापक संगठन सहित कई शिक्षक यूनियन ने को सफल बनाने के लिए शिक्षकों से आवाहन किया है। हालांकि इस हड़ताल से स्कूल में होने वाली पढ़ाई पर कोई असर नहीं पड़ेगा। सभी शिक्षक उपवास रखकर स्कूल और कॉलेजों में पढ़ाएंगे। इसके बाद दोपहर 3.30 बजे परेल स्थित शिक्षक भारती कार्यालय के सामने कामगार मैदान में एक सभा का आयोजन किया गया है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *