एक अनसुलझी पहेली – ज़हरीला सांप या फिर किसी इच्छाधारी का बदला.

रविशंकर/रामपुर
रामपुर,मिलक के ग्राम परम में लोग दहशत में जी रहे हैं न जाने कब मौत उनको गले लगा ले आप ने अक्सर फिल्मों और कहानियों किताबों में देखा और सुना होगा मगर यह हकीकत है । जिला  रामपुर की तहसील मिलक के ग्राम परम में एक इच्छाधारी नागिन ने 52 लोगों को काट लिया है जिसमें से 3 लोगो की मौत हो चुकी है ।
ग्राम परम में खेत पर पानी लगाने गए किसान नवी हसन उम्र 65 वर्ष को साप ने खेत पर ही काट लिया साप के काटने की सुचना पर घर वालों ने उन्हें उपचार के लिये डॉ के पास भी ले गए और 3 घंटे बाद ही उसकी मौत हो गई मृतक की पत्नी ने बताया की एक काला नाग था जिसने उन्हें काटा था उन्होंने बताया कि अभी तक जिला प्रशासन और सरकार की और से कोई मदद नही मिली है घर में भी सब लोग डरे डरे से हैं और इस डर के चलते बच्चो को स्कूल भी नही भेज रहे हैं।
मो० नवी ने कहा क़ि मैं नवाज पढने गया था और मेरी बीबी घर के बहार से लकड़ी लेकर घर आ रही थी तब कही से साप उसके सामने आ गया और उसने काट लिया,उसने बताया कि अब तक मौजूदा सरकार ने भी कोई मदद नही की है और आए दिन कोई न कोई इस नागिन की चपेट में आता जा रहा है मगर साप को न तो अब तक पकड़ा गया है और न ही लोगो को इस दहशत से छुटकारा मिला है।
सन्ध्या ने घर में  पूजा करके बेड पर लेटी थी कि उसको साप ने काट लिया और उसकी मौत हो गई सन्ध्या कक्षा 9 की छात्रा थी इसकी उम्र करीब 18 वर्ष थी ।जवान बेटी के मरने के बाद पूरा परिवार दहशत में है ।
ग्रामीण वासियों ने बताया कि ये साप इच्छा धारी साप है यह यही रहता है और जो इसका रास्ता रोकता है उसे काट लेता है साथ ही कहा की इसको पकड़ने के लिय एक सपेरे को भी बुलाकर लाये थे और सपेरा एक काली नागिन को पकड़ कर अपने साथ ले गया था मगर ग्रामीण ने बताया कि उस सपेरे को कोड होने लगा और उसे गुरु ने कहा कि जहाँ से इसे लेकर आया है वही छोड़ आओ और वो सपेरा उस नागिन को परम गॉव छोड़ गया अब गॉव वाले एक बार फिर से दहशत में है ।
ग्रामीण एक साथ हाथो में लाठी लेकर गॉव और खेतो में घूम कर साप को तलाशते है गॉव वाले इतनी दहशत में है कि हर समय उन्हें यह डर सताये रहता है कि कहीं साप उनके पास तो नही बेठा है ……. आलम यहाँ तक है कि परम गॉव में लोग आने-जाने से डरने लगे हैं ।
जिला अधिकारी ने बताया की डी◆एस◆ओ को निर्देश कर दिए गये हैं कि जाकर देखे और उस जहरीले साप को पकडवाये जिसके लिए उत्तराखण्ड के काशीपुर से सपेरो को बुलाने का प्रयास जारी है और जल्द ही गॉव वालों को इससे निजात मिल जायगी साथ ही जिला अधिकारी ने कहा कि लोग अफवाह न फैलाये और न ही अफवाह पर ध्यान दें ।
लेकिन जिला अधिकारी कुछ भी कहे जिस पर बीतती है वो ही जनता है कि डर और दहशत में जीना कितना मुस्किल होता है लोग पल पल मर रहे है और वन विभाग की टीम गई भी थी मगर ग्रामीणों ने बताया की साप को देख भी लिया था पर पकड नही पाई और बेरंग लोट आई। ऐसे में साप के काटने वाले लोगो की संख्या बढती जा रही है  कुछ लोग इसे इच्छा धारी नाग और नागिन के रूप में देख रहे है हकीकत कुछ भी हो मगर पूरा गॉव दहशत में दिन रात गुजरने को मजबूर है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *