लैपटॉप पाकर छात्र छात्राओ के चेहरे पर मुस्कान
अखिलेश सैनी/बलिया
बलिया /स्थानीय नेशनल कान्वेंट स्कूल के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओ को बुधवार को सायंकाल शासन द्वारा प्रदत्त लैपटाप प्रदान किया गया।लैपटॉप पाकर छात्र छात्राओ के चेहरे पर मुस्कान तैर गई।
सीबीएसइ बोर्ड के परीक्षा में उत्तम प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओ अच्छेलाल,फायजा युनुस,संजीदा खातुन,शहाना खातुन,तस्मिया खातुन,आमिर फैय्याज एवं विजयलक्ष्मी को विद्यालय के प्रबन्धक मो युनुस एवं प्रधानाचार्य नफीस हासमी ने उप्र शासन द्वारा प्रदत्त लैपटाप प्रदान किया तथा विद्यालय का नाम रोशन करने हेतु सम्मानित किया।प्रबन्धक युनुस ने कहा कि लैपटाप से छात्र छात्राओ की शिक्षा और आसान हो जाएगी।आज इंटरनेट का जमाना है।इंटरनेट के माध्यम से ही घर बैठकर सेलेबस के साथ साथ अन्य जानकारी आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।प्रधानाचार्य नफीस हासमी ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।इस मौके पर इदरीस कमर,अशरफ,विष्णु शर्मा,राहुल आदि शिक्षक मौजूद रहे।संचालन डा अवैस असगर ने किया।