क्या ये प्रत्याशी जितायेगे अखिलेश यादव को दुबारा – विधायक की सरपरस्ती मे दबंग ठेकेदार की मनमानी
समीर मिश्रा.
कानपूर । जनता की सेवा करने वाले जब अपने चहेतों (ठेकेदार) पर ज्यादा मेहरबान हो जाते हैं तो चहेतों (ठेकेदारों) की लॉटरी खुल जाती है परंतु जनता की समस्या त्यों की त्यों बनी रहती है ठेकेदार की मनमानी व् मानक के विपरीत कार्य आये दिन समाचार मे पढ़ने को मिलते रहते हैं ऐसी ही मनमानी सीसामऊ विधान सभा के अंतर्गत 88/485 नन्हे मियां का हाता मे 2013 मे विधायक निधि से क्षत्रीय पार्षद द्वारा जल निकासी का कार्य कराया गया था उस वक़्त भी मानक के विपरीत कार्य होने के कारण उस समस्या का समाधान वक़्ती तो हो गया था।
परंतु कुछ समय बाद क्षत्रिय जनता को पुनः समस्या उत्पन होने लगी समस्या का समाधान के लिए क्षत्रिय जनता क्षेत्रीय विधायक के कैंप कार्यालय के चक्कर काटने लगी ।क्षेत्रीय जनता ने विधयाक जी को क्षेत्र मे 6,7 बार बुला कर उन का सम्मान व् अपनी समस्या से अवगत कराया हर बार की तरह आश्वासन मिलता रहा अभी पिछले सप्ताह विधायक जी ने चुनाव को देखते हुए जल निकासी के कार्य का नारियल फोड़ कर शुभ आरंभ किया था। क्षेत्रीय जनता ने विधायक का धन्यवाद दिया तथा अपनी समस्या का हल होने की खुशी जाहिर की परंतु ठेकेदार द्वारा कार्य शुरू करते ही क्षेत्रीय जनता की खुशी मातम मे बदल गई और अपने को ठगा सा महसूस करने लगी । हुआ यू की ठेकेदार ने वही पुरानी 12 इंच की पाइप लाइन को वही पुराने पाइपों को ही काम चलाऊ लीपा पोती कर के काम को करने लगा है ठेकेदार साईड पे कब आता है मालूम ही नहीं पड़ता जब एक बार काफी मशक्कत के बाद मिले तो उन से पुछा गया कि भय्या ये कैसे कार्य कर रहे हो इस से तो समस्या और बढ़ जायेगी क्योंकि पहले लाइन तो नीचे पड़ी थी आप खोद के ऊपर करे दे रहे हो उस ने कोई जवाब नहीं दिया इस के बाद जब। पुछा गया कि की किस निधि से या किस विभाग से ये कार्य कराया जा रहा है तो उस ने सीधा सा उत्तर दिया की अपने विधायक से पूछो ।सरकारी विभाग का कोई भी अधिकारी कार्य स्थल पे नहीं पंहुचा सुविधा शुल्क देने से शायद यही फायदा होता है।
परंतु कुछ समय बाद क्षत्रिय जनता को पुनः समस्या उत्पन होने लगी समस्या का समाधान के लिए क्षत्रिय जनता क्षेत्रीय विधायक के कैंप कार्यालय के चक्कर काटने लगी ।क्षेत्रीय जनता ने विधयाक जी को क्षेत्र मे 6,7 बार बुला कर उन का सम्मान व् अपनी समस्या से अवगत कराया हर बार की तरह आश्वासन मिलता रहा अभी पिछले सप्ताह विधायक जी ने चुनाव को देखते हुए जल निकासी के कार्य का नारियल फोड़ कर शुभ आरंभ किया था। क्षेत्रीय जनता ने विधायक का धन्यवाद दिया तथा अपनी समस्या का हल होने की खुशी जाहिर की परंतु ठेकेदार द्वारा कार्य शुरू करते ही क्षेत्रीय जनता की खुशी मातम मे बदल गई और अपने को ठगा सा महसूस करने लगी । हुआ यू की ठेकेदार ने वही पुरानी 12 इंच की पाइप लाइन को वही पुराने पाइपों को ही काम चलाऊ लीपा पोती कर के काम को करने लगा है ठेकेदार साईड पे कब आता है मालूम ही नहीं पड़ता जब एक बार काफी मशक्कत के बाद मिले तो उन से पुछा गया कि भय्या ये कैसे कार्य कर रहे हो इस से तो समस्या और बढ़ जायेगी क्योंकि पहले लाइन तो नीचे पड़ी थी आप खोद के ऊपर करे दे रहे हो उस ने कोई जवाब नहीं दिया इस के बाद जब। पुछा गया कि की किस निधि से या किस विभाग से ये कार्य कराया जा रहा है तो उस ने सीधा सा उत्तर दिया की अपने विधायक से पूछो ।सरकारी विभाग का कोई भी अधिकारी कार्य स्थल पे नहीं पंहुचा सुविधा शुल्क देने से शायद यही फायदा होता है।
क्षेत्रीय जनता जहाँ अपनी समस्या से निजात पाना चाह रही थी ।वहीं उस को एक नई समस्या मे उलझा दिया गया जहाँ क्षेत्रीय जनता अपने को ठगा महसूस कर रही है वहीँ ये भी कह रही है कि 19 फरवरी दूर नहीं है ।
फोटो देखें कैसे मानकों को ताक पर रख कर कार्य कराया जा रहा है फोटो नम्बर 1 मैन लाइन से क्षेत्र को जोड़ने वाली लाईन मे ऊपर से केवल एक नया पाइप डाला गया है फोटो 2 पुराने पाइपों को ही नाले से जोड़ा जा रहा है फोटो 3 अभी से मैंन लाईन का मुँह आधा बंद है आगे क्या होगा ?