बलिया : मतगणना के लिए विधानसभावार लगेगें 14 -14 टेबल
अंजनी राय
बलिया : विधानसभा मतदान के बाद मंडी समिति में मतगणना स्थल की तैयारियों सोमवार को जोर-शोर से चल रही है। अलग-अलग विधान सभाओं की मतगणना के लिए विसवार मतगणना टेबल लगाए जा रहे हैं। हर विधानसभा में 14-14 माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती की गई है जो अलग-अगल टेबल पर ईवीएम में पड़े वोटों की गिनती कराएंगे। इसके अलावा एक टेबल आरओ के लिए लगाए जा रहे हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार सिंघल ने बताया कि मतगणना के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। साथ ही मतगणना में निष्पक्षता के लिए कैमरे भी लगाए जाएंगे। ईवीएम को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्ट्रांग रूम से निकाल कर मतगणना स्थल पर लाया जाएगा। जहां एक-एक ईवीएम में पड़े मतों की गिनती की जाएगी। मतगणना से पूर्व मतगणना में लगाए गए कर्मियों व अधिकारियों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। विधानसभावार तैनात आरओ की देखरेख में ईवीएम का सील खोला जाएगा। मतगणना के दौरान बीच-बीच में लाउड स्पीकर से एलाउंस भी किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी गोविन्द राजू एनएस के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारी मतगणना के दौरान एक-एक गतिविधियों पर नजर रखेंगे।