संघर्ष के 16 साल और सिर्फ 90 वोट,
सिर्फ 90 वोटों पर सिमट गयी मणिपुर की ‘आइरन लेडी’ इरोम शर्मिला, नोटा से भी कम मिले वोट
मनोज गोयल (मंडल प्रभारी)
आयरन लेडी के नाम से मशहूर इरोम शर्मिला अपना चुनाव हार गयीहै।मणिपुर के मुख्यमंत्री ओकराम सिंह इबोबी ने मणिपुर सीट से चुनाव जीत लिया है ।इस सीट से चुनाव लड़ रहीं मानवाधिकार कार्यकर्ता इरोम शर्मिला को महज 90 वोट मिले।नोटा के खाते में इरोम शर्मिला से अधिक 166 वोट किए गए ।
44 वर्षीय आयरन लेडी इरोम शर्मिला मणिपुर में 16 साल से AFSPA को हटाने के खिलाफ ईरोम सत्याग्रह कर रही थी हालाँकि वो AFSPA खत्म नहीं हुआ है।ईरोम शर्मिला पिछले 16 साल से नेजल ट्यूब के साथ अनशन पर थीं। ईरोम शर्मिला ने 2016 मे अपना अनशन तोड़ा था। शर्मिला के शरीर में अन्न जल पहुंचाने का नेजल ट्यूब ही एक तरीका था।