सराहनीय प्रयास:ऑस्कर समारोह में बचे खाने को फ्रीडा पिंटो नें बांटा 800 गरीबों में
करिश्मा अग्रवाल (विशेष संवाददाता)
89 वे अकादमी पुरस्कार कई कारण से चर्चा में रहा। बेस्ट फिल्म के गलत नाम की घोषणा जैसी गलती पर खासी चर्चा हुई।अब फिर से ये चर्चा में हैं, पर इस बार एक अच्छी कोशिश के कारण। दरअसल एक्ट्रेस फ्रीडा पिंटो ने ऑस्कर पार्टी में बचे खाना को 800 भूखे लोगों को खिला कर बहुत बड़ी मात्रा में भोजन को बर्बादी से बचा लिया।
हर साल ऑस्कर के बाद आयोजित होने वाली पार्टी में बहुत खाना बच जाता था।’स्लमडॉग मिलिनेयर’ की एक्ट्रेस ने सेन फ्रांसिस्को के एक गैर सरकारी संगठन के साथ मिलकर ऑस्कर पार्टी में बचे खाने को लॉस एंजेलिस के उन लोगों में बांट दिया, जिन्हें भोजन की अवश्यकता थी। फ्रीडा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिये अपने इस पहल के बारे में बताया कि किस तरह उन्होंने भूखे लोगों तक खाना पहुंचाया।