अपने संसदीय क्षेत्र में पीएम को अपनों ने ही सवालो से घेरना शुरू किया
वीनस दीक्षित
वाराणसी में जिस तरह महान दिग्ज नेताओँ का डेरा है इस समय देखने को मिल रहा है उससे तो ऐसा ही लगता कि है कोई भी चुनाव के अंतिम चरणों में पहुँच कर भोले की नागरी मेँ मात नहीं खाना चाहता है ये तो भविष्य के गर्भ में है कौन मुकदर का सिकंदर होगा पीएम मोदी हो या फिर मायावती अथवा सीएम अखिलेश के साथ खड़े राहुल गांधी।
मगर परिणाम के पहले ही भाजपा के नेताओं ने वाराणसी में पीएम मोदी के रोड शो पर हल्ला बोल दिया है वाराणसी कि सभी सीटो पर जीत हासिल करने के लिये पीएम मोदी काशी में तीन दिन तक सर से ऐड़ी का ज़ोर लगाते हुये दिखेंगे। दो दिनों से लगातार पीएम का रोड शो हो चूका है यही नहीं पूरी कैबिनेट भी वाराणसी में प्रचार में जुटी हुई है. पीएम के रोड शो द्वारा गली गली महोल्ले में जाकर प्राचर करना एनडीए गठबंधन में सहयोगियों के अलावा पार्टी के भी कुछ नेताओं को भी रास नहीं आ रहा है. आरएलएसपी के उपेन्द्र कुशवाहा के बाद अब बीजेपी के स्टार नेता शत्रुघ्न सिंहा ने पीएम मोदी के रोड शो पर सवाल उठाये है। शत्रुघ्न जी ने कहा है कि पीएम को रोड शो करना शोभा नहीं देता है लगातार 2 दिन तक रोड़ शो क्यों “ये कैसी हताश है” अगर आप कॉन्फिडेंट है, आपके पास स्टार प्रचारक है जलेबी खाने वाले नेता है तो तामझाम का क्या मतलव है।
क्या कहा था उपेन्द्र कुशवाहा ने
इससे पहले एनडीए के सहयोगी पार्टी राष्टीय लोक समता पार्टी प्रमुख और केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने ऐतराज जताते हुए कहा था कि मै व्यक्तिगत रूप से महसूस करता हूँ कि पीएम पद इतना ऊँचा होता है कि रैली करने तक तो सही है पर रोड शो करना मोदी को शोभा नहीं देता। पीएम का यह शो उनके पद और व्यक्तिगत की गरिमा के अनुकूल नहीं है।
एक अच्छी स्टोरी। कुछ प्रूफ की समस्या है।हा , थोड़ी और विश्लेषण की जरूरत महसूस हो रही है।