दिल्ली विश्वविद्यालय की दो गर्ल्स हॉस्टल में होली पर बाहर जाने पर रोक
दिल्ली यूनिवर्सिटी के होली पर लिये गए फैसले ने एक ने वहाँ विवाद को जन्म दे दिया है। दिल्ली विश्वविद्यालय ने दो गर्ल्स होस्टल में लड़कियों के होली के दिन बाहर जाने पर रोक लगाते हुए मैनेजमेंट ने कहा है कि यह फैसला छात्राओं के भले के लिए लिया गया है। उधर लड़कियों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है।मेघदूत होस्टल द्वारा जारी नोटिस में लिखा है कि 13 मार्च को सुबह 6 बजे से शाम 5.30 बजे तक मुख्य द्वार बंद रहेगा।
दिल्ली यूनिवर्सिटी के इंटरनेशनल स्टूडेंट हाउस फॉर विमन की ओर से नोटिस में लिखा है कि, होस्टल में रहने वाले और वूमन गेस्ट्स को 12 मार्च को रात 9 बजे से 13 मार्च को शाम 6 बजे तक कैम्पस से बाहर जाने या अंदर आने की इजाजत नहीं होगी और जो लड़कियां होली खेलना चाहती हैं वो होस्टल कैम्पस में आवासीय क्षेत्र से बाहर जाकर खेल सकती हैं।