कानपुर:शहर पुलिस ने अनोखे अंदाज में मनाई होली …
समीर मिश्रा
कानपुर :- होली का त्योहार खत्म होने के बाद दूसरे दिन शहर की थाना पुलिस ने अपने अंदाज में होली मनाई। एक-दूसरे को रंग लगाते हुए थानों में ढोल बाजों के साथ अनोखे अंदाज में त्योहार मनाया हैं।
गौरतलब है कि होली के दूसरे दिन पुलिस वालों ने होली अपने अंदाज में खेली। थानों में जहां फरियादियों को भीड़ लगी होती हैं तो वहीं मंगलवार को ढोल और डीजे साउंड पर पुलिस थिरकते नजर आये। होली की मस्ती में क्या सिपाही और क्या दरोगा सब मस्त दिखाई दे रहे थे। इस बीच वर्दी पहने हुए पुलिस कर्मी थाने में नाचते गाते दिखाई दे रहे थे।
थाने के सभी पुलिस कर्मियों ने एक दूसरे को अबीर और गुलाल लगा कर बधाई दी। वही कुछ पुलिस कर्मियों ने तो अपने-अपने कपड़े तक फाड़ कर जमकर होली खेली। इस दौरान पूरा थाना परिषर अबीर और गुलाल से रंगे दिखाई दे रहे थे। कर्नलगंज थाना प्रभारी एसएचओ गुरुचरण ने बताया की शहर की होली सकुसल निपटाने के बाद मंगलवार को हम लोगां ने अपने थाने में अपने सिपाहियों व पुलिस स्टाफ के साथ होली खेला है। वहीं एसएसपी आवास पर भी होली मिलन का कार्यक्रम के दौरान एसपी, सीओ व इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी उपस्थित रहें।