राजा भैया पर ट्रक से कुचलवाकर हत्या कराने का आरोप, केस दर्ज
जावेद अंसारी
कुंडा के चर्चित सीओ जियाउल हक हत्याकांड के आरोपी योगेंद्र यादव की सड़क हादसे में हुई मौत के मामले में कुंडा विधायक राजा भैया, एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह समेत पांच लोगों पर हत्या और साजिश का मुकदमा दर्ज किया गया है। मृतक के चाचा का आरोप है कि विधायक समेत अन्य लोगों ने मिलकर उसके भतीजे की हत्या की है। केस दर्ज कर ऊंचाहार पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
ऊंचाहार के अरखा गांव के पास शुक्रवार रात बाइक सवार युवक योगेंद्र यादव उर्फ बबलू (19) पुत्र स्व नन्हें लाल यादव निवासी बलीपुर थाना हथगवां जनपद प्रतापगढ़ को एक ट्रक ने रौंद दिया था।शनिवार को मृतक के चाचा सुधीर कुमार यादव ने ऊंचाहार कोतवाली में कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया, प्रतापगढ़ एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपालजी, राजा भैया के मैनेजर नन्हें सिंह और उनके चालक संजय प्रताप सिंह तथा दुर्घटना करने वाले ट्रक चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी। मृतक के चाचा का आरोप है कि राजा भैया ने साजिश करके ही योगेंद्र यादव की ट्रक से कुचलवाकर हत्या कराई है।
मामले में जांच शुरू
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। योगेंद्र सीओ जियाउल हक हत्याकांड का आरोपी था। थानेदार परशुराम त्रिपाठी ने बताया कि मामले मे जांच जारी है। सीओ डलमऊ एसपी उपाध्याय ने बताया कि केस दर्ज कर जांच शुरू करा दी गई है।
बलीपुरकांड कि हो चुकी है सीबीआई जांच, वर्ष 2013 में हथगवां थाना क्षेत्र का बलीपुर गांव के दो गुटों में हुए विवाद और उपद्रव को नियंत्रित करने पहुंचे कुंडा के सीओ जियाउल हक कि हत्या कर दी गई थी।इस मामले में राजा भैया समेत करीब एक दर्जन लोग नामजद हुए थे और राजा को मंत्री पद तक गवाना पड़ा था। सीबीआई जांच में राजा भैया को क्लीन चिट मिलने के बाद उनको दुबारा मंत्री पद दिया गया था।इसी उपद्रव में बलीपुर गांव के प्रधान नन्हें लाल यादव की भी हत्या हुई थी। शुक्रवार को ऊंचाहार के अरखा गांव के पास हुई दुर्घटना में मारा गया युवक योगेंद्र यादव नन्हें लाल यादव का लड़का था।