लखनऊ क्या दिल्ली तक का दरवाजा खटखटाउंगा जनता के लिए : राकेश त्रिपाठी
जावेद अंसारी
वाराणसी के शहर दक्षिणी क्षेत्र पीलीकोठी में बीएसपी प्रत्याशी राकेश त्रिपाठी ने जनसंपर्क करते हुए कार्याकर्ताओं ने कहा कि काशी आने और उड़ जाने वालों को इस बार बनारस रोकने का फैसला लेने जा रहा है, बनारस को चाहिए राकेश त्रिपाठी जैसा नेता जो लगातार नौ महीने से जनता की सेवा करते आए है, और जनता का दिल सेवा से जीतने का हुनर जानते है शहर दक्षिणी को चाहिए राकेश त्रिपाठी जैसा नेता तो आइए जानते है राकेश त्रिपाठी ने पी.एन.एन 24 न्यूज से बात करते हुए क्या कहा क्या कहा राकेश त्रिपाठी ने
एक समर्थक ऐसा भी है जो खुद प्रत्याशी का रूप बना कर वोट मांग रहा है |
शहर दक्षिणी के प्रत्याशी राकेश त्रिपाठी ने कहा कि आप लोगों के दिमाग में बस एक ही बात है बीजेपी को हराना है, आप सबको ये मालूम होना चाहिए कि सबसे बड़ा हथियार तो आपके पास है, आप जीस पर उंगली रखेंगे उसी की जीत होगी, आप पार्टी मत देखिए व्यक्ति देखिए आप व्यक्ति देखकर वोट दिजिए, क्या किया राजेश मिश्रा ने शहर दक्षिणी में कब्रिस्तान पर कब्जा किया खजूरी की मस्जिद में क्या किया ये हमें बताने की जरूरत नही आप खुद जाकर देखिए, आप लोग वही गठबंधन गठबंधन करते हो मेरे भाइयों ये गठबंधन ज्यादा दिन नही चलने वाला है, ये लोग चुनाव बीतने के बाद ही आपस में टकरा जाएँगे, आप क्यूँ इन पर विश्वास करते हो, कच्ची बाग में हमने सारी रात खड़े होकर सीवर का पानी निकलवाया तो हमनें क्या बुरा किया, कोनिया में हमनें जनता कि दुख: को देखते हुए उनकी परेशानी को समझा तो हमनें क्या बुरा किया, मैं तो कोई नेता भी नही था नाही मुझे कोई टिकट मिला था फिर भी हमने जनता के दुख: को समझा और उनकी मद्द की तो हमनें क्या बुरा किया, आप पार्टी मत देखिए आप व्यक्ति को देखिए कौन हमारे लिए क्या कर रहा है आप हमें वोट दे या न दे फिर भी मैं जनता की सेवा करता रहूँगा, मैं 20 साल की कमाई हुई दौलत आपना सब कुछ जनता के हवाले कर दूंगा, लेकिन शहर दक्षिणी मैं किसी गलत व्यक्ति को नही घुसने दूंगा, बस आप लोग एक बार सेवा का मौका तो दे, लखनऊ तो दुर मैं जनता के लिए दिल्ली का दरवाजा खटखटाउंगा, मैं मौसमी नही हूँ जो आया चला गया आप भी यही है हम भी यही है, बस आप लोग अपना एक नेता चुन लीजिए, आप सब की दुआओं से मैं विधायक बना तो शहर दक्षिणी को ऐसा तोहफा दूंगा जो आप सब सोच भी नही सकते, बस एक बार सेवा करने का मौका तो दें, लोग समझते है मेरे पास हिन्दू नही है क्या मैं सबको गोदी में उठा कर ले चलूं तब आप सबको यकीन होगा, मैं बार बार एक ही बात बोल रहा हूँ आप किसी पार्टी को मत देखिए आप व्यक्ति को देखिए, इससे अधिक मैं नही कह सकता।