पर्यावरण संरक्षण के लिए लगायी उपले की होलिका
निलोफर बानो
वाराणसी। विस चुनाव में मतगणना सकुशल सम्पन्न करने के बाद पुलिस प्रशासन अब होली को सकुशल निपटाने के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध करने में जुटी है। वाराणसी के शहर व ग्रामीण क्षेत्रो में 2223 होलिकाएं लगायी गयी है। जिसमें 83 होलिकाएं अतिसंवेदनशील क्षेत्रो में आती है।
इसके मद्देनजर वाराणसी की सभी थानों में सीओ व थाना प्रभारियों ने क्षेत्र के सम्मानित लोगो के साथ बैठक कर सौहार्द बनाये रखने की अपील की। फिलहाल वरुणपार क्षेत्र के कैंट थाना क्षेत्र में कुल आठ होलिका हैं, जोअतिसंवेदनशील हैं। जिनमें पिछले होली में होलिका से पूर्व ही अवांछनीतत्वों ने आग लगा दी थी। जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया था।हालांकि पुलिस प्रशासन ने समय रहते हालात पर काबू पा लिया था। इस बार कैंट थाना क्षेत्र के अर्दली बाजार, महावीर मंदिर व भोजूबीर में क्षेत्र के युवकों ने पर्यावरण सरंक्षण के प्रति जिले के लोगों को सन्देश देने के लिए उपले (गोबर की गोहरी) की होलिका लगायी है। इस बाबत उन नवयुवकों का कहना था कि अपना वाराणसी शहर इस समय वायु प्रदुषण व गंदगी से जूझ रहा है। ऐसे में वाराणसी के सभी नागरिकों का कर्तव्य बनता है कि हम सभी अपने शहर को प्रदूषण व गंदगी मुक्त बनाने में सहयोग करें। तभी अपना शहर स्वच्छ व सुन्दर हो पायेगी। इसलिए इस बार हम सभी साथी हरे पेड़ की लकड़ी न काटकर होलिका न लगा कर गोबर के उपले की होलिका सजाई है। होलिका लगाने में सहयोग करने में संदीप मौर्य,भीम, बबलू,जुग्गु यादव, कन्हैया, विनोद, गोविन्द, बाबू आदि शामिल रहे।